Singrauli news : राजधानी भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट एक अप्रैल से 24 घंटे खुला रहेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एयरपोर्ट के 24 घंटे(hours) खुलने से फ्लाइट्स की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
जाभोज एयरपोर्ट(airport) भोपाल : मध्य प्रदेश में हवाई जहाज से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
Singrauli news : बता दें कि एक अप्रैल से राजधानी(Capital) भोपाल का राजाभोज एयरपोर्ट अब 24 घंटे खुला रहेगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
एयरपोर्ट के 24 घंटे खुलने से बेस स्टेशनों की संख्या और एयरलाइंस(airlines) कंपनियों की उड़ानों में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
Singrauli news : सारी तैयारी कर ली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजा भोज एयरपोर्ट का संचालन 24 घंटे शुरू करने के निर्देश दिए गए थे. इसके लिए एयरपोर्ट(airport) अथॉरिटी ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Singrauli news : इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोलर, फायर स्टाफ और सीआईएसएफ स्टाफ के इंतजाम भी पूरे कर लिए गए हैं। बता दें कि ट्रैफिक कंट्रोलर्स की संख्या(Number) 14 से बढ़ाकर 19 कर दी गई है।
10 दमकल कर्मियों की मांग की गई है। राजा भोज एयरपोर्ट(Raja Bhoj Airport) 1 अप्रैल से 24 घंटे खुलने की संभावना है।
Singrauli news : रात 10 बजे बंद हो जाता है
गौरतलब है कि वर्तमान में राजभोज एयरपोर्ट सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता है। यहां से पहली फ्लाइट(flight) सुबह 8 बजे और आखिरी फ्लाइट सुबह 9.30 बजे रवाना होती है। इस हवाई अड्डे से प्रतिदिन 26 उड़ानें प्रस्थान करती हैं।
वहीं, सप्ताह में तीन दिन यह संख्या बढ़कर 28 हो जाती है। वहीं, जयपुर फ्लाइट शुरू होने से यह संख्या बढ़कर 30 हो जाएगी। भोपाल से रायपुर के लिए इंडिगो(indigo) चलती है
Singrauli news : फ्लाइट 27 मार्च से रोजाना चलेगी।
अधिकारियों की माने तो 24 घंटे के लिए एयरपोर्ट(airport) खुलने के साथ ही सुबह से उड़ानें शुरू हो जाएंगी. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक,
Singrauli news : एयरपोर्ट के 24 घंटे खुलने से फ्लाइट मूवमेंट के साथ बिजनेस भी बढ़ेगा। वहीं, इस सुविधा के शुरू होने से मेडिकल(Medical) फ्लाइट भी रात में आ सकेगी।
