Singrauli news : सिंगरौली 1 अप्रैल। श्री हनुमान जयंती के पावन अवसर पर आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय बैढऩ में विशाल शोभा एवं कलश यात्रा का आयोजन हुआ। साथ ही सुंदरकाण्ड(sundarkand) पाठ एवं श्रीमद् भागवत कथा के लिए भी कलश यात्रा निकाली गयी।
कलश यात्रा में बच्चों से लेकर महिलाएं, बुजुर्गों(elders) ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजामात पुलिस के द्वारा किया गया था।
Singrauli news : दिन शुक्रवार को श्री हनुमान जयंती के अवसर पर तथा श्रीमद् भागवत कथा पुराण के लिए कलश व विशाल शोभायात्रा में एनसीएल ग्राउण्ड बिलौंजी(bilonji) से चलकर बिलौंजी तिराहा, सत्या इन्टरनेशनल होटल होते हुए यातायात तिराहा, सब्जी मंडी, काली मंदिर, मस्जिद तिराहा, टाकिज मोड़, अम्बेडकर चौक तक होते हुए पूरे शहर में निकाली गयी।
वहीं इस दौरान माताओं एवं बहनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही हर राजनैतिक(Political) पार्टियों और सामाजिक संगठन व्यापार मण्डल से जुड़े लोग शामिल हुए।
Singrauli news : इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की मनमोहक झांकियां जैसे ब्रह्माकुमारी (brahma kumari)आश्रम के द्वारा शिवलिंग की झांकी, नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा हनुमान जी की झांकी हनुमान जी के रुप में कई बच्चे हुए शामिल, चारों तरफ जय जयकार के नारे लगाए गए।
Singrauli news : लोग नृत्य करते हुए भगवान श्री राम के नारे लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए। भगवान भी खुश हुए। रिमझिम रिमझिम बारिश में भीगते हुए दर्शक इस विशाल शोभायात्रा (procession)में शामिल रहे। शोभा यात्रा का समापन रामलीला मैदान में हुआ। तत्पश्चात श्रीमद् भागवत कथा का आज से शुभारंभ हुआ। जहां कथावाचक शंकराचार्य जी के द्वारा कथा का शुभारंभ किया गया।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।