Singrauli news : सिंगरौली 24 मार्च। जिले के चेक पोस्ट पर वसूलीबाज दलाल 12 नहीं बल्कि 24 घण्टे ड्यूटी बजाते हैं। चेक पोस्ट प्रभारी कहां रहते हैं इसकी खबर(News) भी नहीं रहती।
लेकिन वसूलीबाज अपने जेब के साथ-साथ अपने आकाओं को खुश करने में पीछे नहीं हैं। चेक पोस्ट पर सक्रिय दलालों के लेन-देन का कई वीडियो सोशल मीडिया(social media) में वायरल होने के बावजूद आरोप है
Singrauli news : कि भोपाल में बैठे विभाग के आकाओं ने वीडियो को नजरअंदाज कर लूट खसोट करने के लिए खुली छूट दे रखी है। विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी(Party) के कई नेता सवालों के कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
दरअसल जिले के चेक पोस्ट जयंत, मटवई एवं गोभा तथा खनहना बैरियर कई महीनों से अपने काले करतूतों(misdeeds) के चलते सुर्खियों में बना हुआ है।
Singrauli news : इन चेक पोस्टों पर दलाल इस तरह हावी हैं कि उनके लेन-देन एवं टोकन मनी को लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल(viral) हो चुके हैं।
वीडियो में साफ तौर पर लेन-देन रूपयों के साथ दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं कुछेक वीडियो में चेक पोस्ट पर सक्रिय दलालों पर वाहन चालकों ने मारपीट(Beating), गाली-गलौज, गुण्डा गर्दी करने का आरोप भी लगा चुके हैं।
Singrauli news : इतना ही नहीं पिछले वर्ष मटवई गेट में अवैध वसूली को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी विन्ध्यनगर में धरने पर बैठ गये थे। इसके बावजूद(Despite) चेक पोस्ट पर वसूली थमने का नाम नहीं ले रही है।
आरोप है कि चेक पोस्ट पर प्रत्येक माल वाहकों से महीना फिक्स है। जहां उन्हें विधिवत टोकन दिया जाता है और इस टोकन की अवधि एक महीने तक रहती है और जिन वाहनों के पास टोकन नहीं रहता है उन वाहन चालकों(the drivers) से पहले भारी भरकम नजराना वसूल किया जाता है।
Singrauli news : सुविधा शुल्क लेने के पहले चालकों को धमकाया जाता है और उनके मंशा मुताबिक चालक खरे नहीं उतरे तो कई दिनों तक वाहनों(vehicles) को खड़ा कराया जाता है।
इस तरह के कारनामे कई महीनों से चल रहे हैं। आरोप यह भी है कि चेक पोस्ट पर सक्रिय दलाल व वसूलीबाजों(extortionists) के संबंध में कई बार शिकायतें भी हुई।
Singrauli news : इसके बावजूद इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बल्कि दिन-प्रतिदिन अवैध वसूली का सिलसिला तेज होता जा रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेसी(congressman) नेता भी चेक पोस्ट पर हो रही
अवैध वसूली को लेकर प्रदेश सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करते हुए कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। फिर भी भोपाल में बैठे विभाग के आकाओं(mentors) पर कोई असर नहीं हो रहा है और उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रहीं है।
Singrauli news : फिलहाल जिले के चेक पोस्टों पर सक्रिय दलालों द्वारा माल वाहकों से अवैध वसूली किये जाने को लेकर प्रदेश सरकार की जहां खूब किरकिरी(gritty) हो रही है। वहीं विपक्षी दल के कई नेता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।
