SINGRAULI NEWS – खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हैं जहां गुढ़ थाना क्षेत्र की यह पूरी घटना है। मोहनिया घाटी के पास यह पूरा हादसा हुआ है ।
SINGRAULI NEWS – हादसा उस वक्त हुआ जब चित्रकूट मेले से वापस सिंगरौली बस आ रही थी उसी दौरान जैसी ही बस मोहनिया घाटी में पहुंची उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की लगभग दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
SINGRAULI NEWS – जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि बस चित्रकूट मेले से वापस सिंगरौली आ रही थी ।
SINGRAULI NEWS – बस सिंगरौली जिले की सूत्र सेवा बस है जो चित्रकूट गई हुई थी । फिलहाल घटना की जानकारी जैसे ही नजदीकी पुलिस कर्मचारियों को लगी मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
