Singrauli news : सिंगरौली 23 मार्च। बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली ओव्हरब्रिज(overbridge) के समीप सड़क पार करते समय एक 10 वर्षीय बालक ट्रक की चपेट में आ गया।
जहां बालक की मौत होने के बाद गुस्साये(get angry) ग्रामीणों ने निर्माणाधीन एनएच-39 को जाम कर दिया। मौके पर बरगवां एवं गोरबी, मोरवा पुलिस पहुंच किसी तरह मामले को शांत कराते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाईश दिया।
Singrauli news : जानकारी के मुताबिक गोंदवाली(Gondwali) निवासी 10 वर्षीय बालक रणजीत बसोर पिता रामप्रताप आज बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे सड़क पार कर घर की ओर जा रहा था
कि अचानक राखड़ लेकर सिंगरौली(Singrauli) तरफ से सतना की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक-एमपी 19 एचए 4692 के चपेट में आ गया और बालक की मौत हो गयी।
Singrauli news : इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच लोगों को समझाईश (explanation)दे रही थी।
Singrauli news : ग्रामीण वाहन मालिक को घटना स्थल पर आने के लिए अड़े हुए थे। पुलिस के समझाईश के बाद करीब ढाई घण्टे बाद जाम छोडऩे के लिए ग्रामीण(Rural) राजी हुए। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक फरार ह