Singrauli news : सिंगरौली 25 मार्च। जियावन थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कुंदवार अंतर्गत चटनिहा गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति राम बहोर रावत पिछले 16 फरवरी से लापता(missing) था।
Contents
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाजAlso Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।
पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर रामबहोर की तलाश में जुटी रही। वहीं पुलिस को खबर मिली की चटनिहा(Chutney) के मेडग़ांव जंगल में किसी व्यक्ति का जूता पड़ा हुआ मिला है।
Singrauli news : पुलिस खोजबीन में लग गयी और एक सख्स का दफनाया हुआ कंकाल मिला है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस ने संभावना(Possibility) जतायी है कि उक्त नर कंकाल संभवत: रामबहोर का ही है।
Singrauli news : पुुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चरवाहों के माध्यम से सूचना मिली की ग्राम चटनिहा के मेडग़ांव जंगल में जूते पड़े हुए हैं। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर दो दिन से तलाश(pursuit) में लगी रही।
अंतत: चरवाहों के बताये अनुसार पुलिस स्थल पहुंच सिनाख्त करायी और वहां कुछ पुलिस को संदेह हुआ। कुंदवार चौकी प्रभारी ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक(superintendent) सहित वरिष्ठ अधिकारियों को दिया।
Singrauli news : जहां एसडीओपी देवसर, तहसीलदार, टीआई जियावन एवं एफएसएल की टीम स्थल का मुआयना(inspection) किया। संदेह होने पर गड्ढे को खोदाया गया। इस दौरान एक कंकाल मिला है।
साक्ष्य के रूप में कपड़े भी मिले हैं। दफनाये गये शव के कपड़े मिलने पर पहचान करायी गयी इस दौरान सड़े-गले कपड़ों(clothing) के आधार पर राम बहोर रावत पिता मुन्नीलाल रावत उम्र 55 वर्ष के रूप में की गयी।
Singrauli news : पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए कंकाल को रीवा मेडिकल(Medical) कॉलेज भेज दिया गया है।
वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया में हत्या मानकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या की धारा 302 सहित अन्य धाराओं(currents) के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
Singrauli news : दो महीने से लापता है रामबहोर
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी(Information) के अनुसार रामबहोर रावत पिछले 16 फरवरी को घूमने के लिए घर से निकला था। तब से वह लापता है।
Singrauli news : जिसकी गुमशुदगी(Missing) की रिपोर्ट 27 फरवरी को पुलिस चौकी कुंदवार में लापता के परिजन द्वारा करायी गयी थी।
पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी थी कि कल जंगल में दफनाये गये शव को बाहर निकालने के बाद कपड़ों के आधार पर परिजनों ने रामबहोर(Rambahor) के रूप में पहचान किया है।
Singrauli news : हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि उक्त सख्स की किसी ने हत्या कर शव को जंगल में दफना(buried) दिया था।
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा