Singrauli News : 15 अप्रैल। खनिज विभाग की टीम ने चितरंगी, देवसर इलाकों का भ्रमण कर गौण खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन पर शिकंजा कसा हुआ है। जहां आज एक टिपर वाहन गिट्टी एवं एक टै्रक्टर रेत का अवैध परिवहन कर रहा था। खनिज विभाग की टीम ने उक्त वाहनों को धर पकड़ कर कार्रवाई की है।
कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में खनिज विभाग के निरीक्षक केएम शुक्ला द्वारा साथ में जिला खनिज सर्वेक्षक मुनेंद्र सिंह, सैनिक महावीर शाहू को लेकर बैढऩ, विन्ध्यनगर, जयंत, बरगवां, कसर, चितरंगी वापसी में चितरंगी से कर्थुआ, देवसर, बरगवां, बैढऩ क्षेत्र का भ्रमण किया गया।
Singrauli News : भ्रमण दौरान शुबह 10.45 बजे विन्ध्यनगर में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये स्वराज ट्रेक्टर क्र.एमपी 66 ए 4050 को पाये जाने पर जप्ती करके सुरक्षार्थ कोतवाली बैढऩ में खड़ा कराया गया।
वहीं चितरंगी से वापस आते समय धवई में समय शाम 4.55बजे एक टिपर यूपी 64 एटी 1298 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जप्ती करके कार्यालय वनपरिक्षेत्र अधिकारी कर्थुआ में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
Singrauli News : वाहन मालिक एवं चालकों के विरुद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दंडात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्रवाई में जिला खनिज सर्वेक्षक मुनेंद्र सिंह एवं सैनिक महावीर शाहू की भूमिका सराहनीय रही।