Singrauli news : सिंगरौली 8 अप्रैल । विन्ध्यनगर (Vindhyanagar)से राखड़ लेकर सतना परिवहन(transportation) करने जा रहे एक ट्रक का अचानक टायर फटने से आग लग गयी और ट्रक धू-धूकर जलने लगा।
Singrauli news : इस हादसे में चालक एवं खलासी बाल-बाल बच गया। जबकि ट्रक का आधा हिस्सा जल गया है। मौके पर पुलिस एवं स्थानीय जन मिलकर आग पर काबू पाने में कुछ हद तक सफल रहे। यह घटना शुक्रवार (Friday)की रात करीब 9.30 बजे की है।
Singrauli news : घटना के संबंध में जियावन टीआई संतोष तिवारी (Santosh Tiwari)के अनुसार एक ट्रक विन्ध्यनगर से राखड़ लेकर जेपी प्रिज्म सतना परिवहन करने जा रहा था कि थाना के चंद कदम दूर पहले ही ट्रक का टायर फटा और उसमें आग लग गयी।
Singrauli news : इसकी जानकारी(Information) मिलते ही आग पर काबू पा लिया गया। वहीं इस घटना के समय अफरा तफरी मच गयी।