SINGRAULI NEWS – सिंगरौली जिले के जयंत चौकी के अंतर्गत जैतपुर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। कार और बाइक की टक्कर में राम प्रसाद साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
घटना की जानकारी जैसे ग्रामीणों की लगी ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मामले को लेकर लोगों को शांत कराना चाहा लेकिन काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ।

फिलहाल मृतक राम प्रसाद साहू का शव जिला चिकित्सालय भेज दिया है और मामले की जांच चल रही है। स्थानीय लोगों ने चौकी में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया उनका कहना है कि आए दिन हादसा होता है लेकिन जिला प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सका है।
