Singrauli News – एक दिन पूर्व एनटीपीसी विंध्याचल को भी सौंपा था ज्ञापन वार्ड 36 पार्षद प्रेमसागर मिश्रा जो पार्षद बनने के पूर्व भी वार्ड की मुख्य समस्याओं को लेकर मुखर रहे थे और अब तो पार्षद ही हैं ने वार्ड 36 की समस्याओं(the problems) मसलन शौचालय जो कागजों में तो पूर्ण है लेकिन धरातल पर अता पता नहीं है,
Singrauli News – सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे,पीने के पानी की समस्याओं (the problems) नाली,साफ सफाई आदि की कमियों को लेकर नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल ,निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डे, निगम उपायुक्त को कमिश्नर के नाम प्रमुख समस्याओं the problems) को लेकर ज्ञापन सौंपा और मांग की जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण किया जाय इससे पहले वार्ड पार्षद प्रेमसागर मिश्रा ने एक दिन पूर्व समस्याओं (the problems) को लेकर महाप्रबंधक मानव संसाधन एनटीपीसी विंध्याचल को परियोजना प्रमुख के नाम ज्ञापन सौंपा था ।
Singrauli News – हालांकि निगम के महापौर, अध्यक्ष, उपायुक्त सहित एनटीपीसी प्रबंधन ने भी समस्याओं (the problems) का निदान करने की बात तो अपने अपने स्तर से करने की बात तो कही है जो बार बार कहते हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी रहती है और ये अपने वादे भूल जाते Singrauli News हैं अब वेट एन्ड वाच की स्थिति है कब समस्याओं (the problems) का निदान होता है । वार्ड पार्षद प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि कई बार पत्राचार के माध्यम से निगम प्रशासन आदि से अपील की गई लेकिन हकीकत में होता कुछ नहीं समस्याओं (the problems) का निदान होने में इनकी रुचि समझ से परे लगती है ।
Singrauli News – उन्होंने यह भी कहा कि आस्वासन तो जरूर दिया जाता है लेकिन समस्या खत्म होने का नाम नहीं लेती कोई निवारण करने आगे नहीं आता, खैर अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या निगम अमला ,नई मेयर,व नए अध्यक्ष वार्ड 36 जयनगर, जुवाड़ी, तेलगवा,ग्रीनहाट व मटवई,की विभिन्न समस्याओं(the problems) का निवारण करने सक्रिय होते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी।
Also Read – New Bullet – अब नए अवतार में दिल जितने आ गयी नई Royal Enfield,बेहतरीन लुक
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।