Singrauli News – सिंगरौलीसरई क्षेत्र के जाने-माने चर्चित समाजसेवी व आदिवासी क्षेत्र में जरूरत मंदो के मसीहा एवं नवगठित नगर परिषद सरई के वार्ड क्रमांक 14 से निर्वाचित पार्षद को जमानत मिल गई है।

बता दें कि प्रेम सिंह भाटी ने जेल में रहकर नगर परिषद सरई से चुनाव लड़ा था,जिसने चुनाव में 263 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।
उन्हे 401 मत मिला था। नगर परिषद सरई में अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को नियत किया गया है।
नगर अध्यक्ष पद का चुनावी माहौल में प्रेम सिंह भाटी अध्यक्ष पद चुनने में अपना मतदान करेंगे। वे पार्षद के चुनाव में अपना वोट भी नहीं डाल सके थे,
Singrauli News – इनकी जमानत से वार्ड वासियों मे खुशियों की लहर है। क्षेत्र में धनौजा माई की जय-जयकार के नारे लगाए जाने लगे है।
