SINGRAULI – अक्सर कहा जाता है कि बड़ो की बात माननी चाहिए। उनकी बातों को हमेशा से गौर कर कभी नहीं टालनी चाहिए। इसका जीता जागता उदाहरण बैढऩ के माजनमोड़ व निगाही जयंत का है। जहां बच्चों की जिद ने तीन परिवारों के घर पर बज्रपात टूट पड़ा है और रमदहा के वाटरफॉल में 6 जिंदगियों की जल समाधि हो गयी।
दरअसल जानकारी के मुताबिक रविवार को बैढऩ ( SINGRAULI ) के माजनमोड़ निवासी ऋषभ सिंह उम्र 24 वर्ष पिता अनिल सिंह, सुलेखा सिंह पत्नी ऋषभ सिंह उम्र 22 वर्ष अपने बहन व अन्य रिश्तेदारों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने छत्तीसगढ़ प्रांत के कोरिया जिले स्थित रमदहा वाटरफॉल को स्पाट चूना।
इसकी जानकारी ऋषभ सिंह व उनके रिश्तेदार के बड़े लोगों को हुई तो सभी एक स्वर से मना करने लगे। किन्तु बच्चों के जिद के आगे बड़ो की एक भी नहीं चली। दो वाहनों में करीब 14 लोग सवार होकर घर से मौज मस्ती, फिल्मी गाने सुनते हुए चल दिये। हादसे के एक घण्टे पूर्व इंस्टाग्राम में एक वीडियो भी शेयर किया गया है जहां ऋषभ सिंह अपनी पत्नी सुलेखा सिंह व अन्य रिश्तेदारों के साथ फिल्मी गाना गुनगुनाते हुए शेयर किया है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक वाटर फॉल स्पाट पर पहुंचते ही ऋषभ सिंह की साली श्रद्धा सिंह उम्र 14 वर्ष पानी में सेल्फी लेने पहुंच गयी। इसी दौरान उसका पैर रेत के गहरे पानी में समाने लगा। श्रद्धा को डुबते देख उसकी बड़ी बहन श्वेता सिंह छलांग लगायी। जहां दोनों वाहनों को डूबते देख अन्य लोग वाटरफॉल में कूद पड़े। जिसमें 6 लोगोंं की मौत हो गयी। जबकि सुलेखा सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। रविवार से लेकर सोमवार की दोपहर तकरीबन 12 घण्टे तक छग के कोरिया, जनकपुर व सिंगरौली पुलिस की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद छ: शवों को रिकवर कर पोस्टमार्टम उपरांत शव को मृतक के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा
घटना के संबंध मेें बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धा सिंह वाटरफॉल के गहरे पानी में सेल्फी लेने पहुंची थी। तभी वह डूबने लगी। शायद किसी को नहीं पता था कि वहां पर गहरा पाना है और रेत में पैर धस जायेगा। एक चूक तीन परिवार के लिए भारी पड़ गया और पलभर में ही छ: जिंदगियां हमेशा-हमेशा के लिए सबको छोड़कर चली गयीं।
कमलेश के तीनों बच्चों को काल ने लीला
जानकारी के मुताबिक ऋषभ सिंह घर के इकलौते पुत्र थे। वहीं निगाही श्वेता सिंह उम्र 22 वर्ष, हिमांशु उम्र 18 वर्ष, श्रद्धा सिंह उम्र 14 वर्ष की मौत हो गयी। इधर अभय सिंह उम्र 22 वर्ष, रत्नेश सिंह उम्र 26 वर्ष पिता योगेन्द्र सिंह निवासी घोरौली, जयंत के दोनों बालकों को काल ने हमेशा-हमेशा के लिए लील लिया। साथ ही ऋषभ सिंह अनिल सिंह के इकलौते पुत्र थे उनकी भी वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गयी।
मृतक के परिवारजनों में मचा कोहराम
रमदहा वाटरफॉल में हुए हादसे के बाद आज दोपहर बच्चों के शव पहुंचने के बाद परिवारजनों के बीच कोहराम मचा रहा। जैसे ही शव को लेकर एम्बुलेंस वाहन घर के द्वार पर पहुंचा उस दौरान वहां का पूरा माहौल गमगीन हो गया। भारी तादात में मौजूद लोगों के आंखों से आंसू टपकने लगी। मृतक बच्चों के माता-पिता, चाचा,दादी, बुआ बदहवास हालत में हो गये। लोगों को बिलखते देख हर कोई की रूह कांप जा रही थी। लोगों के जुबान से यही प्रार्थना की जा रही थी कि भगवान ऐसा बज्रपात किसी भी परिवार पर न गिराये।
एक साथ निकली तीन जनाजा
वाटरफॉल के हादसे में 6 लोगों की हुई अकाल मौत एवं शव बरामद के बाद आज बैढऩ इलाके से अंतिम संस्कार करने व मुखाग्रि देने एक साथ तीन जनाजा निकला तो सबकी रूह कांप उठी। कमलेश सिंह निवासी चौरा के एक पुत्र व दो पुत्रियों का एक साथ जनाजा निकला। वहीं योगेन्द्र सिंह के दोनों पुत्र का जनाजा निकला। साथ ही माजनमोड़ निवासी ऋषभ का भी जिस वक्त अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था वहां का मंजर देखकर सब रो पड़े।
संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
वाटर फॉल में 6 जिंदगियों के समा जाने के बाद कल रविवार की शाम से ही शोक संवेदना व्यक्त करने एवं परिवारजनों को ढाढ़स बंधाने ताता लगा हुआ था। इस दौरान विधायक रामलल्लू बैस, मेयर रानी अगवाल, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा उपाध्यक्ष सुंदरलाल शाह, ननि पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, कांग्रेस नेता रामशिरोमणि शाहवाल, लक्ष्मण बैस सहित अन्य लोग अनिल सिंह व योगेन्द्र सिंह के घर पहुंच परिवारजनों को इस अपार दु:ख में शामिल होते हुए ढाढ़स बंधाया।
राजस्व व पुलिस प्रशासन के लोग रहे उपस्थित
रमदहा वाटरफॉल में हुए हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर राजीव रंजन मीना, एएसपी शिव कुमार वर्मा, माड़ा एसडीएम बीपी पाण्डेय, मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, टीआई संतोष तिवारी, रावेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य पुलिस बल सहयोग में लगा रहा। वहीं मृतकों का शव पहुंचने पर कलेक्टर के निर्देश पर परिजनों के घर एसडीएम ऋषि पवार, तहसीलदार रमेश कोल, यातायात प्रभारी दीपेन्द्र सिंह कुशवाहा, जयंत चौकी प्रभारी जीतेन्द्र सिंह भदौरिया सहित अन्य राजस्व व पुलिस की टीम मौके पर उपस्थित रही।
Also Read – New Bullet – अब नए अवतार में दिल जितने आ गयी नई Royal Enfield,बेहतरीन लुक
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें
Contents
SINGRAULI – अक्सर कहा जाता है कि बड़ो की बात माननी चाहिए। उनकी बातों को हमेशा से गौर कर कभी नहीं टालनी चाहिए। इसका जीता जागता उदाहरण बैढऩ के माजनमोड़ व निगाही जयंत का है। जहां बच्चों की जिद ने तीन परिवारों के घर पर बज्रपात टूट पड़ा है और रमदहा के वाटरफॉल में 6 जिंदगियों की जल समाधि हो गयी।Also Read – New Bullet – अब नए अवतार में दिल जितने आ गयी नई Royal Enfield,बेहतरीन लुकAlso Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवाAlso Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाजAlso Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें
SINGRAULI