SINGRAULI : बिना परमिट एवं दस्तावेज के चल रहे वाहनों के खिलाफ SINGRAULI आरटीओ विक्रम सिंह राठौर ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए बस, आटो सहित सात वाहनों को जप्त कर कार्रवाई की है। SINGRAULI आरटीओ बिक्रम सिंह राठौर के नेतृत्व में अवैध रूप से संचालित ऐसे वाहन जिनके पास वैध दस्तावेज या परमिट, फिटनेस सर्टिफिकेट मौजूद नही थे उन्हे जप्त कर कार्रवाई की गई।
SINGRAULI जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस जॉच के दौरान तीन आटो वाहन, एक ट्रक वाहन, एक पिकअप वाहन तथा एक बस को वैध दस्तावेज के अभाव में जप्त कर इनके विरूद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बिना परमिट के आवागमन करने वाले वाहनों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जायेगी।
इधर SINGRAULI की पुलिस ने भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 62 आटो वाहन जप्त करते हुए कार्रवाई किया है। थानों से मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना में 7, विन्ध्यनगर में 17, बरगवां में 6, नवानगर में 7, मोरवा में 2, माड़ा में 20, सरई में 3 आटो, खुटार पुलिस चौकी में 2 आटो वाहनों को पुलिस ने रजिस्ट्रेशन पूरा न होने पर जप्ती की कार्रवाई करते हुए अपने-अपने थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करते हुए कार्रवाई किया है। उक्त कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर की जा रही है।
Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।