SINGRAULI – सिंगरौली ( SINGRAULI ) जिले के माडा थाना के अमिलिया घाटी के जंगल में आज दोपहर एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर माडा पुलिस पहुंची है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
पूरा मामला बंधौरा चौंकी के अमिलिया घाटी के घने जंगलों का है, जहां आज दोपहर तेदू पत्ता तोड़ने गए लोगो ने पुलिस को सूचना दी की जंगल में एक नर कंकाल पड़ा हुआ है, घटना की सूचना मिलते ही बंधौरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी,
हालांकि SINGRAULI जिला मुख्यालय से भी एफएसएल की भी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सूत्र बताते हैं कि नर कंकाल किसी महिला का हो सकता है क्योंकि कंकाल के आसपास सर के लंबे बाल भी मिले है, हालांकि पुलिस जल्द ही कंकाल की पहचान करने की कोशिश की बात कर रही है,
फिलहाल SINGRAULI पुलिस कंकाल को अपने कब्जे में लेते हुए डीएनए टेस्ट कराने की भी बात कर रही है । लिहाजा चाहे मामला कुछ भी हो इस नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
नई नवेली भाभी की खूबसूरती पर फिदा होकर हैवान बना देवर