SINGRAULI – जिले के बहु प्रतिक्षित बरगवां रेलवे ओवरब्रिज का कार्य दिसम्बर महीने में शुरू हो जायेगा। इसकी जानकारी देवसर के पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद मेश्राम ने दी है।
SINGRAULI – दरअसल 12 सितम्बर को भोपाल में म.प्र.शासन के प्रमुख सचिव व लोक निर्माण विभाग के सचिव से मिलकर देवसर के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने स्मरण पत्र देते हुए रेलवे क्रॉसिंग बरगवां में ओवरब्रिज की प्रशासकीय स्वीकृति दिलाये जाने का आग्रह किया था। जिस पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव ने मोहर लगाते हुए दिसम्बर महीनें में कार्य शुरू कराये जाने की स्वीकृति दी है।
यह स्वीकृति म.प्र.शासन के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरओबी 105 बरगवां को वित्तीय व्यय समिति की बैठक में दी गयी है। स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ जिले के लोगों में खुशी की लहर है। सभी ने कहा कि यदि दिसम्बर महीने में बरगवां रेलवे ओवरब्रिज का कार्य शुरू होता है तो निश्चित ही देवसर के पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम का प्रयास सफल माना जायेगा।
हालांकि रेलवे ओवरब्रिज बनाये जाने को लेकर काफी दिनों से मांग की जा रही है। जिसके संबंध में पूर्व विधायक सितम्बर महीने में भोपाल पहुंच प्रमुख सचिव से मेल मुलाकात कर स्वीकृति दिलाये जाने का आग्रह किया था। जिसके बाद प्रमुख सचिव ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। जिसकी जानकारी देवसर पूर्व विधायक ने दिया है।
इनका कहना है कि लोनिवि विभाग के प्रमुख सचिव के द्वारा हमारे पत्र के संबंध में अवगत कराया गया है कि दिसम्बर महीने में रेलवे ओवरब्रिज बनाये जाने का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।