सिंगरौली – शारदा लाज के बगल में अनियंत्रित कार ने खड़ी कार में मारी ठोकर, कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त, ठोकर मारने वाला कार सवार फरार
पूरी घटना कोतवाली थाना के शारदा लाज के पास हुई है हालांकि शारदा लाज होटल के सामने प्रतिदिन दर्जनों बाइक कार खड़ी रहती हैं होटल तो बनवा लिए हैं लेकिन पार्किंग स्थान ना होने से रोड पर ही गाड़ी खड़ी करते हैं जिस कारण यह पूरा हादसा होता है