नवानगर थाना क्षेत्र के एनसीएल परियोजना निगाही में कार्यरत आउटसोर्सिंग ओबी कंपनी पीसी पटेल के मैनेजर व उनके साथियों पर ननि वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद शिव कुमारी ने अभद्रता करने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए थाने में लिखित रिपोर्ट देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं थाने में पहुंची मेयर रानी अग्रवाल डैमेज कंट्रोल कराने में लग गई।
महिला पार्षद शिव कुमारी का आरोप है कि 24 अगस्त को सुबह 9:30 बजे पीसी पटेल ओबी कंपनी एनसीएल परियोजना निगाही के प्रबंधक विश्वजीत सिंह के पूर्व चर्चा के अनुसार विस्थापितों के रोजगार हेतु अपने पुत्र के साथ कार्यालय के रोजगार के संबंध में चर्चा किया। किंतु मुझे बैठा कर 10 मिनट में आने का कहकर इंतजारकरने के लिए कहा घटे भर से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद प्रबंधक के न आने पर हम अपने पुत्र के मोबाइल से बात की तो विश्वजीत सिंह के द्वारा अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए अपहरण कराने तक की धमकी दे डाला। इसके अलावा अन्य कई गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है। वही दीपक सिंह व अन्य तीन लोग जिनके द्वारा भी देख लेने की धमकी दी है साथ ही दीपक सिंह व उसके साथी मेरे बेटे पर हाथ उठाने का प्रयास करते हुए धक्का – मुक्की भी की गई और गार्ड बुलाकर गाली-गलौज करते हुए। ऑफिस के बाहर निकालने के लिए बोला। महिला पार्षद ने पीसी कंपनी के मैनेजर विश्वजीत सिंह व वहां के कर्ता-धर्ता दीपक सिंह के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आज गुरुवार को थाने में पहुंच एफ आई आर दर्ज कराने के लिए पार्षद अड़ी थी। किंतु इसी दौरान मेयर भी पहुंच गई और आरोप है कि मेयर रानी अग्रवाल डैमेज कंट्रोल में लग गई। कहा जा रहा है किमेयर पीसी कंपनी पर मेहरबानी दिखा रही। फि लहाल पुलिस लिखित आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल व सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी है।