Sonbhadra News – शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह का तबादला हो गया है और उनकी जगह राजेश सिंह नए थानेदार का पदभार ग्रहण करेंगे। शुक्रवार देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी तबादला आदेश ने अफवाहों की पुष्टि कर दी। शक्तिनगर थाना अध्यक्ष नागेश कुमार सिंह अब रायपुर थाना का प्रभार देखेंगे।
शक्तिनगर थाना अध्यक्ष के रूप में नागेश कुमार सिंह का कार्यकाल महज लगभग तीन महीने का ही रहा। इतने कम दिनों में ही नागेश कुमार सिंह ने शक्तिनगर वासियों पर अपनी ईमानदार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की अमिट छाप बना ली थी।
अपने पदभार ग्रहण करने के साथ ही नागेश कुमार सिंह ने कई बड़ी चोरियों का खुलासा कर अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा दिया था। शक्तिनगर की जनता मानने लगी थी कि यदि शक्तिनगर थाना क्षेत्र में कोई अपराध करेगा तो उसका स्थान जेल होगा।
ऊर्जांचल में कोयला माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध कोयला कारोबार सिंडिकेट की कमर तोडऩे वाले शक्तिनगर थानाध्यक्ष नागेश कुमार सिंह की तबादला की खबर से हर कोई आश्चर्यचकित है। चट्टी चौराहों पर चर्चा आम है कि अवैध कोयला कारोबार पर करवाई ही कहीं तबादला का कारण तो नहीं बन गई।

ईमानदार और दबंग छवि से कार्य करने वाले नागेश कुमार सिंह का तबादला कई सवाल खड़े करता है। अभी हाल ही में शक्तिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णशिला रेलवे साइडिंग पर लगभग 6 हजार करोड़ की मूल्य का 10 लाख टन कोयला अवैध पाए जाने पर सीज किया गया था और सीज किए गए कोयले में सेंधमारी करते तीन ट्रेलर व चार युवक गिरफ्तार हुए थे।
पुलिस विभाग की ट्रांसफर पोस्टिंग की अपनी नीति व रीति है। लेकिन जनता उम्मीद जता रही है कि नवागत कोतवाल भी अपनी कार्यकुशलता से एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह शक्तिनगर थाना के नए प्रभारी होंगे।
