Special Train : ग्रीष्मकालीन में यात्रियों की भर्ती संख्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने पुणे से गोरखपुर और लोकमाए तिलक से गोरखपुर के लिए चार वीकली स्पेशल ट्रेन (Weekly Special Train को चलाई है इस ट्रेन के चलने के बाद मध्य प्रदेश से यूपी और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक हुई है
Special Train : मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है गर्मियों की छुट्टी और आगामी त्यौहारों को देखते हुए रेलवे ने समर वीकली स्पेशल ट्रेन को चलाई है इसमें एलटीटी से गोरखपुर गोरखपुर से एलटीटी और पुणे से गोरखपुर स्पेशल ट्रेनें शामिल है
Special Train : एलटीटी गोरखपुर /पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी की बड़ी संख्या में पुणे गोरखपुर पुणे के मध्य 5 अप्रैल 2024 से शुरू हो गई है जो 29 जून 2024 तक दोनों दिशाओं में चलेगी प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से शाम 4:15 पर प्रस्थान कर शनिवार को 4:45 पर इटारसी स्टेशन 6:45 भोपाल और 9:10 बीना स्टेशन से प्रस्थान कर प्रत्येक शनिवार को 21:00 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचाएगी
यह दोनों दिशाओं में ट्रिप की जा रही है यह ट्रेन दोनों दिशाओं में खंडवा जंक्शन इटारसी और भोपाल बीना स्टेशनों पर रुकेगी द्वितीय वर्तमान श्रेणी तृतीय वातानुकूलित जनरेटर एवं एसएलआरडी के डिब्बे में रहेंगे
Special Train : अजमेर संतरागाछी /कोलकाता अहमदाबाद
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी सिंगरौली रेल खंड पर कार्य के संबंध में इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है इसके चलते गाड़ी संख्या अजमेर 17 काशी एक्सप्रेस को दिनांक 14 से 21 अप्रैल को निरस्त किया गया है पहले इस गाड़ी को 13 और 20 अप्रैल को निरस्त रहेगी जो पहले 12 और 19 अप्रैल को निरस्त की गई थी