मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चौका देने वाली खबर सामने आई , है यहां आरोप है कि दहेज की लोभियों ने शादी करने से ही इनकार कर दिया। हालांकि लड़की के परिजनो ने अब थाने में जाकर शिकायत करवाई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।
आपको बता दे कि पूरा मामला बालाघाट जिले के किरनापुर थाना अंतर्गत का है । दुल्हन की बारात पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर से आने वाली थी हालांकि इन दोनों की शादी 10 मई को ही होनी थी । दोनों परिवार के लोग शादी की तैयारी में भी जुटी थी। लेकिन अंतिम समय पर दूल्हे और उसके परिजनों ने बारात लाने से ही इनकार कर दिया ।
लड़की ने बताया कि दूल्हे के द्वारा उसे 9 मई को कॉल किया और बोला गया कि दहेज में मोटरसाइकिल एक सोने की चेन वह ₹200000 नगद दो तभी बारात लाऊंगा । उसने बारात लाने का पैसा और डीजे का भी खर्च लड़की के परिजनों से ही मांगी और कहां की अगर यह सभी बात मान जाएंगे तभी मैं बारात लेकर आऊंगा । हालांकि शादी की शाम 10 मई को बारात का यह लोग इंतजार करते रहे लेकिन दूल्हा और उसके परिजन बारात लेकर लड़की के घर नहीं पहुंचे ।
दुल्हन के पिता ने बताया कि हमने पूरी तैयारी कर ली थी और उनकी मांगे भी हम मानने के लिए तैयार थे, लेकिन उन्हें सामान पहले चाहिए था इसके बाद ही वह बारात लेकर आएंगे हालांकि हमारे बीच बातचीत भी हुई और सहमति बनी, लेकिन 10 मई को वह बारात लेकर नहीं आए इसके बाद मजबूरी में हमें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। फिलहाल किरनापुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.