श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा भू माफिया रेत माफिया, जुआं, शराब कारोबारियों / अपराधियों की धर पकड़ के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 15.03.2023 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दियागडई नाला से रेत चोरी कर ट्रेक्टर ट्राली में लोड किये जा रहे है।
सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कुमार बर्मा के निर्देशन एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर श्री बीरेन्द्र धारवे के मार्गदर्शन पर टीम का गठन किया जाकर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो आरोपी पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ट्राली छोंडकर रात मे अंधेरे का फायदा उठाते हुये भाग गया।
आरोपी का कृत्य धारा 379,414 भा०द०वि० 4/21 खान खनिज अधि के तहत दण्डनीय पाये जाने से विधिवत कार्यवाही करते हुये घटना में प्रयुक्त एक नीले रंग का ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP66A5456 है एवं एक लाल रंग का ट्रेक्टर जिसका रजिस्टेशन क्रमांक MP 18AB 7430 मय ट्राली के जिसमे रेत लोड है। जिसे जप्त कर सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया गया है।
आरोपी वाहन चालक एवं वाहन स्वामी की पता तलाश विवेचना जारी है।
महत्वपूर्ण भूमिका :- निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते,सउनि इन्द्रलाल माझी, प्र. आर. 431 आशीष कुमार, आर. सदन कुमार, धन सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास, रिन्कू धाकड, सूरज धाकड जितेन्द्र अहिरवार, मुकेश इवनाती, अनुराग मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।