waidhan : प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बीआरसीसी बैढऩ पर ज्योति सांइटफिक फर्म से सामग्री खरीदी के लिए दबाव देने का आरोप
जनपद शिक्षा केन्द्र बैढऩ के बीआरसीसी पर एक शासकीय प्राथमिक, मा. वि. के एक प्रधानाध्यापक ने सामग्री खरीदी के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के यहां लिखित शिकायत कर सनसनी फै ला दिया है। हालांकि बीआरसीसी पीसी पटेल ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
दरअसल बैढऩ जनपद क्षेत्र के एक शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने नाम न उजागर करने के शर्त पर बताया की सामग्री खरीदी के लिए बीआरसीसी द्वारा बैढऩ में स्थित ज्योति सांइटफिक फर्म से सामग्री की खरीदी के लिए दबाव बनाया जा रहा है और बीआरसीसी का दबाव न मानने पर नोटिस जारी करते हुये परेशान किया जा रहा है।
वही नोटिस के माध्यम से चेतावनी भी दी जा रही है। प्रधानाध्यपक ने इस तरह का बीआरसीसी पर सनसनी खेज आरोपी लगाकर वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराकर कार्रवाई किये जाने के लिए मांग की है। इधर चर्चाएं है कि ज्योति सांइटफिक फर्म पर बीआरसीसी मेहरबान है।
उक्त फर्म एक सरकारी शिक्षक से ताल्लुकात है। जहां संबंधित शिक्षक विद्यालय न पहुंच अधिकांश समय अपनी दुकानदारी के लिए घूमता रहता है और बीआरसीसी के आड़ में शिक्षकों पर सामान खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है।
शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय भकुआर में पदस्थ है और उक्त विद्यालय के पठन-पाठन तथा छात्र-छात्राओं की संख्या से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उक्त विद्यालय का शिक्षक अपना कत्र्तव्य पूरा कर रहा है कि नही। आरोप यह है कि अपनी दुकानदारी को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाये जा रहें हैं।
यहां के कई प्रबुद्धजनों ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र का ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त मामले की जांच कराये जाने की मांग शुरू कर दी गई है।
इनका कहना:-
डीपीसी कार्यालय से आईडी एडमिन जनरेट करने के लिए निर्देश मिला था। आईडी जनरेट करने के पूर्व कई प्रधानाध्यापकों ने अकाउंट से राशि आहरित कर लिया था। आईडी को हैक किया है तो इसके तह तक जरूर जाउंगा। ज्योति सांइटफिक फर्म से मेरा कोई लेनादेना है और न ही मै निजी तौर पर किसी को जानता हूॅ। आरोप बेबुनियाद है। मै अक्टूबर 2023 में ज्वाईन किया हॅू।
पीसी पटेल
बीआरसीसी, जप शि. केन्द्र बैढऩ