गढ़वा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसाही में जमीनी विवाद को लेकर एक आदिवासी वृद्ध की गांव के ही एक सरहंग व्यक्ति ने गर्दन मरोड़ कर मारपीट किया। गंभीर रूप से घायल वृद्ध को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी में भर्ती कराया गया । जहां वृद्ध की हालत देख चितरंगी अस्पताल के चिकित्सकों ने जैसे ही रेफर किया कि उसकी मौत हो गई । इस दौरान मृतक के परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है । विवाद का कारण जमीन संबंधी बताया जा रहा है । यह घटना आज अल सुबह करीब 4 बजे की है ।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कुशाही निवासी राम बहार कोल पिता लालता कोल उम्र 65 वर्ष की पत्नी व उसके भाई ने बताया कि अल सुबह 4 बजे घर के अंदर कुशाही गांव के ही मैनेजर व अन्य दो व्यक्ति घुसे और राम बहार के साथ मारपीट करते हुए गर्दन मरोड़ ने लगे। तभी दूसरे कमरे में सो रही राम बहार की पत्नी आवाज सुनकर बाहर निकली और चिल्लाने लगी तब तक भाई भी दूसरे घर से निकल आया । तब तक में उक्त लोग भाग खड़े हुए । बताया जा रहा कि वृद्ध को बेहोशी हालत में गढ़वा थाना लाया गया । पुलिस मारपीट की रिपोर्ट पर भादवि की धारा 452, 294, 323, 506 एवं एससी -एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर घायल वृद्ध को उपचार के लिए चितरंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया । जहां उसकी हालत देख प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढऩ के लिए रेफर किया । रेफर करते ही आदिवासी वृद्ध ने दम तोड़ दिया । इस दौरान गढ़वा टीआई अनिल उपाध्याय भी पहुंच गए थे। इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया है । वही पुलिस अब आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला भी मेडिकल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दर्ज करेगी
०००००००००
बॉक्स
मृतक बना रहा था प्रधानमंत्री आवास
जानकारी के मुताबिक आदिवासी वृद्ध राम बहार कोल के नाम प्रधानमंत्री आवास मंजूर था। करीब छह दशक से मध्यप्रदेश शासन की भूमि पर काबिज कास्त है। इसी स्थान पर उसने प्रधानमंत्री आवास का कार्य शुरू किया । जिस पर गांव के ही मैनेजर वगैरह आपत्ति करते हुए तहसील न्यायालय चितरंगी पहुंच स्थगन आदेश लाया । कल गढ़वा पुलिस स्थगन आदेश के साथ राम बहार कोल के यहां पहुंच स्थगन को तमिल कराया और निर्माण कार्य रोके जाने के लिए कहा जिस पर राम बहार निर्माण कार्य बंद कर दिया था । आरोप है कि मैनेजर वगैरह अपनी जमीन बता रहे थे। स्थगन आदेश तामिल होने के करीब 15 घंटे बाद वारदात को अंजाम दे दिया गया।
०००००००००
बाक्स
इनका कहना है
कुशाही गांव में जमीनी विवाद को लेकर आदिवासी वृद्धि के साथ मारपीट की गई साथ ही गर्दन मरोड़ ने का आरोप है । चितरंगी अस्पताल में उपचार के समय वृद्ध की मौत हो गई । मामला पंजीबद्ध कर पीएम रिपोर्ट के इंतजार किया जा रहा है ।
अनिल उपाध्याय
टीआई थाना गढ़वा