सिंगरौली। मध्यप्रदेश में जैसे ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश किया तो मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं में जोश पैदा हो गया। राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में कदम रखते ही भाजपा में खलबली मच गई। क्योंकि मध्यप्रदेश की सियासत में इस बार समीकरण का फेरबदल के आसार लग रहे हैं। उक्त बाते मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी ने कही है। श्री द्विवेदी ने बताया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शिरकत करने के लिए सिंगरौली का प्रतिनिधि मंडल उज्जैन से आगर मालवा के लिए कूच कर दिया है। इस प्रतिनिधि मंडल में अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव एवं गांधी चौपाल प्रभारी, रमाशंकर शुक्ल कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, राजकुमार दीपांकर, रामगोपाल पाल पार्षद एवं सचेतक कांग्रेस पार्षद दल,सुदामा साकेत पूर्व पार्षद एवं संभाग प्रभारी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ विभाग, रामवृक्ष कुशवाहा अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विधानसभा 80 सिंगरौली, डॉ श्यामलाल साकेत ,जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोज शाह, सरपंच लोलर प्रसाद दुबे, प्रताप नारायण दीक्षित,आबिद हुसैन,रमाशंकर पनिका, कमलेश कुमार दुबे सहित दर्जनों साथियों के साथ भारत जोड़ो यात्रा में सिंगरौली जिले के पदाधिकारी ने रैली में शिरकत करने जा रहे हैं।