SINGRAULI NEWS : प्रधानमंत्री आवास (शहरी) एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास निर्माण की राशि हितग्राहियों के खातों में हस्तांतरित की।अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का सुभारंभ सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, नगर निगम आयुक्त पवन सिंह सहित मेयर इंन काउसिल के सदस्यो एवं पार्षदो के गरिमामय उपस्थित दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने अपने उद्बोधन में कहा कि गरीबों के पक्का मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने पूरा किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हर कच्चे घर को पक्के करने का संकल्प सिंगरौली जिले में भी प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है।
नगरीय क्षेत्र में बीएलसी घटक एवं एएचपी घटक अन्तर्गत आवास व राशि हितग्राहियों को तत्परतापूर्वक दी जा रही है। वह दिन दूर नही जब जिले के हर नगारिक का खुद का अपना आवास होगा। समारोह में महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत बीएलसी घटक के तहत 588 हितग्राहियो को प्रथम किस्त राशि मिली है वही एएचपी घटक अंतर्गत पॉच हितग्राहियो को आवास चाभी सौपी जा रही है जो काफी सुखद है। उन्होने कहा कि जिन हितग्राहियो को प्रथम किस्त राशि मिली तथा जिन्हे आवास की चाभी मिली है मै उन्हे अपनी सुभकामाना देती है।
SINGRAULI NEWS : उन्होन कि जिन हितग्र्राहियो को आवास निर्माण के किस्त प्राप्त हुई वे समय पर अपने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करे ताकि समय पर उन्हे दूसरी किस्त मिल सके। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में प्रत्येक कच्चे मकान को पक्का करने का लक्ष्य नियत है और जो हितग्राही सर्वे सूची के कारण इस योजना से वंचित हैं उन्हें अनुपूरक सूची में शामिल करते हुए आवास निर्माण हेतु राशि/पक्का आवास मुहैया कराया जायेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में घर-घर तक मीठा पानी पहुंचाने के प्रयास जारी हैं तथा आगामी आने वाले वर्ष की कार्ययोजना बनाकर नवीन टंकियों व वाटर फिल्टर प्लांट के माध्यम से यह कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे हैं। उन्होंने उन्होने कहा कि सिंगरौली को सर्व सुविधायुक्त शहर बनाने के लिए वार्ड के पार्षदों से अपेक्षा की कि शहर के विकास में समवेत हों तथा अपने वार्डों में मूलभूत सुविधाओं व अन्य जरूरतों की पूर्ति कराते हुए स्वच्छ व विकसित सिंगरौली बनाने में सहभागी बनें।
SINGRAULI NEWS : उन्होंने कहा कि यदि बढ़ते हुए सिंगरौली के दौर में गरीबों के चेहरों में मुस्कुराहट नहीं होगी तो विकास अधूरा है अतः समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिले व शहर ऐसा बने जहां हर पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त करें व नगर निगम के सभी वार्डो मोहल्लों समुचित विकास हो। उन्होने मंच के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा कई जन कल्याणकारी योजना चलाकर कर पात्र व्यक्तियो को लाभान्वित कराने का पुण्य कार्य किया जा रहा है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता एवं पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल के द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त प्राप्त करने वाले हितग्राहियो के साथ साथ पीएम स्वनिधि योजना से लाभान्वित हितग्राहियो सहित एएचपी घटक के अंतर्गत गृह प्रवेश हेतु जिन्हे आवास की चाभी सौपी गई सभी हितग्राहियो को अपनी सुभकामना देते हुये केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध के विस्तार से अवगत कराया गया।