सिंगरौली ( सोर्स – सुग्रीव वर्मा ) जिला पंचायत सिंगरौली का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद सुश्री सोनम सिंह आज शाम मंगलम पैलेस में पत्रकारों से रूबरू हो कर कहा कि वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगी और शासन की योजनाओं को सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचाने के साथ ग्राम पंचायतों का चहुंमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री सोनम सिंह ने कहा कि यह जीत जनता जनार्दन , सदस्यों व कांग्रेस पार्टी की है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित सभी कार्यकर्ताओ का आभार व धन्यवाद दज्ञापित करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ पिता स्व तिलकराज सिंह पूर्व सांसद व जिलाध्यक्ष के नाम को आगे बढ़ाएगी और गांवो का समग्र विकास की एक नई गाथा लिखेंगी।
प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि यह कांग्रेस की एकजुटता से एतिहासिक जीत मिली है। श्री पटेल ने निर्वाचित जिला, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों से अपील की कि सभी पूरी तन्मयता से लग कर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं और पंचायत के समुचित विकास में कोई कसर ना छोड़े।
एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री श्री पटेल ने कहा की 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनेगी और सिंगरौली के तीनो विधानसभा में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है।
प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री वंशमणि वर्मा, सागर सांसद व सिंगरौली चुनाव प्रभारी आनंद अहिरवार, प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी, सिंगरौली शहर कार्यवाहक अध्यक्ष राम अशोक शर्मा, राम शिरोमणि शाहवाल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी, रमाशंकर शुक्ला, दरोगा पाठक, घनश्याम पाठक, अशोक सिंह पैगाम, राघवेंद्र श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस, ज्ञानेद्र सिंह ज्ञानू,सहित भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अर्चना नागेंद्र सिंह, जनपद पंचायत वैढन अध्यक्ष सविता सिंह, , देवसर अध्यक्ष प्रणव पाठक व चितरंगी सियादुलारी साकेत, उपाध्यक्ष देवसर केशव सिंह, उपाध्यक्ष चितरंगी कौशल प्रताप सिंह व नव निर्वाचित सदस्यगण मौजूद रहे।