सिंगरौली न्यूज़ – घरों में सेंधमारी कर कीमती सामान चुराने वाले शातिर चोर मोरवा पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उक्त आरोपी को बरगवां क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रामशरण साहू पिता गैवीराम साहू उम्र 58 साल निवासी ग्राम वार्ड क्रमाक 07 भूषा मोड़ पंजरेह थाना मोरवा के द्वारा चौकी गोरबी में सूचना दिया कि मैं दिनांक 17/07/2022 को अपनी हीरो स्पेलेंडर प्रो. मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.66 एम.सी. 6054 घर की बाऊंडरी अंदर खड़ी कर गेट का ताला बंद कर दिया था की रात्रि करीबन 2 बजे नींद खुलने पर देखा तो मेरी मोटर सायकल बाऊंडरी के अंदर नही थी कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी बाऊंडरी का ताला तोड़कर मोटर सायकल की चोरी कर भाग गया है। तथा उसके पड़ोस का सावन सोनी का आई फोन 12 मोबाईल फोन भी चोरी कर ले गया है।
सूचना पर अप.क्र.419/2022 धारा 457,380 भा.द.वि. का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम किया गया। जिसमें एसडीओपी राजीव पाठक के निर्देशन एवं *थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार के द्वारा विवेचना कार्यवाही हेतु एक टीम गठित की गयी जिसमें मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरा से आरोपी जयप्रसाद साहू पिता झुरई साहू उम्र 22 साल साकिन बदगरी थाना बरगवां के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल एवं आई फोन-12 मोबाइल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया और न्यायालय बैढन में पेश कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में सउनि राजकुमार त्रिपाठी, सुरेश सिंह, आर. प्रकाश सिंह बबलू वास्केल की सराहनीय भूमिका रही है।