बुधवार सुबह सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के चटका में उपनिरीक्षक विनय शुक्ला ने शिविर लगाकर लोगों को महिला संबंधी अपराध समेत नशे के दुष्प्रभाव के विरुद्ध सचेत किया। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं मोरवा टीआई यू पी सिंह के सतत निगरानी में लगाए गए इस जन जागरूकता शिविर में लोगों को महिला संबंधी अपराध एवं साइबर अपराध के साथ, नशे के दुष्परिणाम, एस सी/एस टी एक्ट, ईएफआईआर व यातायात के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्हें कानून की विस्तृत जानकारी देकर हर परिस्थितियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी।
नाइट पार्टी के लिए ट्राई करें यह आउटफिट आपके लिए रहेंगे परफेक्ट
आज हम आपके लिए बेहद खूबसूरत और लाजवाब डिजाइन की आउटफिट लेकर आए हैं जिन्हें अगर आप नाइट पार्टी में...