बुधवार को सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के ग्राम सूदा में एसडीओपी हिमाली पाठक ने चितरंगी निरीक्षक डी एन राज के साथ जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा लगाए गए इस जन जागरूकता शिविर में अधिकारियों ने लोगों को महिला संबंधी अपराध एवं साइबर अपराध के साथ, नशे के दुष्परिणाम, एस सी/एस टी एक्ट, ईएफआईआर व यातायात के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्हें कानून की विस्तृत जानकारी देकर हर परिस्थितियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी।
वही इस जन जागरूकता शिविर में आए कुछ फरियादियों की समस्याएं सुन उनके निराकरण का प्रयास किया। गौरतलब है कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे जन जागरूकता एवं जन चेतना अभियान में अनुविभागीय अधिकारी हिमाली पाठक ने चितरंगी के ग्रामीणों को आमंत्रित कर जन जागरूकता शिविर लगाया था। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों समेत सैकड़ों की तादात में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।