Singrauli news : *ग्राम लोटान ट्रैक्टर पलटने से चालक की गई जान, एक अन्य गंभीर*
Singrauli news : मोरवा थाना क्षेत्र के गोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम लोटान में बुधवार शाम एक हादसा पेश आया, जहां ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई, वही ट्रैक्टर में सवार एक अन्य गंभीर रूप से घायल(Injured) हो गया।
Singrauli news : प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम ग्राम बरमानी में निर्माणाधीन मकान में सीमेंट पहुंचाकर लौट रहा ट्रैक्टर(Tractor) अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और ट्रैक्टर के पलटने से *चालक संजय कुमार बैगा* पिता राजबली बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी बिरकुनिया की घटनास्थल पर मौत हो गई।
Singrauli news : वहीं ट्रैक्टर में सवार *रामबाबू वैश्य* गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पहुंची गोरबी पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे शव गृह में रखवा दिया, वहीं घायल को प्राथमिक इलाज के बाद नेहरू शताब्दी(Century) चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।