Singrauli news : सिंगरौली 15 मार्च। कोतवाली पुलिस ने होली त्योहार के दिन रास्ता रोककर हिर्रवाह चौराहा कन्वेयर बेल्ट रोड पर हिर्रवाह निवासी एक युवक को उसी गांव के पांच आरोपियों ने जानलेवा(deadly) मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
जहां ईलाज के दौरान युवक(young boy) की रीवा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गयी। कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की जघन्य हत्या करने वाले सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Singrauli news : आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो कि 8 मार्च को हिर्रवाह चौराहा कन्वेयर(conveyor) बेल्ट रोड पर गांव के ही पांच
Singrauli news : आरोपियों ने पुरानी रंजिश को लेकर रास्ता रोककर हत्या करने की नियत से हिर्रवाह निवासी सुभाषचन्द्र शाह पिता लालचन्द्र शाह उम्र 22 वर्ष की लाठी,डण्डे व बेल्ट से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल(Injured) कर फरार हो गये थे।
गंभीर अवस्था में सुभाष को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, किन्तु उसकी हालत देख चिकित्सकों ने रीवा मेडिकल(Medical) कॉलेज के लिए रिफर कर दिया था।
Singrauli news : जहां उपचार के दौरान सुभाषचन्द्र शाह की कल मंगलवार की दोपहर मौत हो गयी। हालांकि(Although) इसके
Singrauli news : पहले कोतवाली पुलिस ने मृतक के भाई विकाश कुमार शाह की रिपोर्ट पर नामजद पांच आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 341,294,323,307,506,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों(the accused) की तफ्तीश में जुट गयी थी।
Singrauli news : वहीं युवक सुभाषचन्द्र शाह के मौत की खबर के बाद टीआई अरूण पाण्डेय ने इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों(officials) को दिया।
जहां एसपी वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश, एएसपी शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं सीएसपी देवेश पाठक के देख-रेख में तीन पुलिस की टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश(pursuit) शुरू कर दी गयी।
Singrauli news : मुखबिरों की सूचना पर पुलिस की उक्त टीमों ने अलग-अलग दबिश देते हुए युवक की हत्या के पांचों आरोपियों(the accused) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
Singrauli news : इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय के अनुसार हिर्रवाह(Hirrawah) में रास्ता रोककर युवक सुभाषचन्द्र शाह के साथ मारपीट कर आरोपी फरार हो गये थे। वहीं सुभाष की उपचार के दौरान मौत हो गयी।
Singrauli news : घटना कों अंजाम देने वाले आरोपी गणेश साकेत पिता रामईश्वर साकेत उम्र 19 वर्ष, प्रदीप कुमार साकेत पिता राम ईश्वर साकेत उम्र 18 वर्ष, अखिलेश कुमार(Akhilesh Kumar)
साकेत पिता राजकुमार साकेत उम्र 21 वर्ष, लवकुश कुमार साकेत पिता राजकुमार साकेत उम्र 19 वर्ष एवं श्यामलाल साकेत पिता रामललन साकेत उम्र 23 वर्ष सभी निवासी(Resident) हिर्रवाह शामिल हैं।
००००००
Singrauli news : कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
उक्त घटना की तफ्तीश में निरी.अरुण कुमार पाण्डेय, उनि अखिलेश अग्निहोत्री, सउनि रमेश प्रजापति, पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, वीरेन्द्र त्रिपाठी, अरुण पटेल, प्रआर धीरेन्द्र अहिरवार, रमागोविन्द तिवारी, धर्मेन्द्र कोल, आर. दिलीप धाकड़, नीरज सिंह एवं महेश पटेल की भूमिका सराहनीय(Commendable) रही।
