MP Tourism : नए साल में शादी करने और घूमने के लिए खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो हनीमून के लिए बेस्ट हैं MP की ये 5 जगहें. एमपी टूरिज्म(tourism) अगर आपकी शादी नए साल में हो रही है या 2022 में शादी हो रही है और आप हनीमून के लिए किसी अच्छी लोकेशन की तलाश कर रहे हैं तो एमपी की कुछ लोकेशन(location) बेस्ट साबित होंगी।
एमपी में कुछ खास जगहें हैं जहां आप अपना हनीमून प्लान (honeymoon plan)कर सकते हैं। आज हम आपको एमपी की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप शादी के बाद अपना हनीमून प्लान कर सकते हैं। तो आइए जानें-
ये हैं एमपी की 5 बेहतरीन लोकेशन –
MP Tourism : पंचमढ़ी
डेस्टिनेशन की लिस्ट में सबसे पहला नाम पंचमढ़ी का है। मध्यप्रदेश(MP)) के पंचमढ़ी को मप्र का कश्मीर कहा जाता है। प्रकृति का आनंद लेने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।
पंचमढ़ी सबसे अच्छे हनीमून स्थलों में से एक है। यहां आप सर्दी के मौसम में विभिन्न गतिविधियों के साथ कोहरे का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां कई झरने हैं जिनका नजारा मन को मोह लेने वाला होता है।
यहां पहुंचने के लिए आपको राजधानी भोपाल के राजभोज एयरपोर्ट पहुंचना होगा और वहां से पिपरिया रेलवे स्टेशन जाना होगा। फिर आपको सड़क मार्ग से पंचमढ़ी जाना होगा।
MP Tourism : खजुराहो
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में बना खजुराहो अपने प्राचीन एवं मध्यकालीन मंदिर (medieval temple)देशभर में प्रसिद्ध है। यहां ज्यादातर हिंदू मंदिर है। खजुराहो को अलंकृत मंदिरों के लिए जाना जाता है। यहां दूर-दूर से लोग घुमने के लिए और प्राचीन मंदिरों के दर्शन के लिए आते हैं।
भारत ही नहीं, बल्कि विश्वभर के पर्यटक खजुराहो में बने कामसूत्र या काम क्रीड़ाओं की कला को देखने के लिए आते हैं। यहां आने के लिए हवाई और रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।
MP Tourism : भेड़ाघाट
जबलपुर के भेड़ाघाट को एमपी का बेस्ट डेस्टिनेशन माना गया है। यहां कम बजट में रिजॉर्ट होटल(resort hotel) मिल जाती है। साथ ही हनीमून के लिए भी ये जगह बेस्ट है।
क्योंकि यहां आपको सिर्फ भेड़ाघाट ही नहीं, बल्कि जबलपुर की सभी जगह एक्सप्लोर करने को मिल रही है। कम बजट में आप यहां की सब जगह अच्छे से घूम सकते हैं। यहां आने के लिए हवाई और रेल मार्ग के साथ सड़क मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है।
MP Tourism : बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
अगर आप वाइल्ड लाइफ का मजा लेना चाहते हैं तो बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में आप नेचर के साथ ही वाइल्ड लाइफ(wild life) का मजा ले सकते हैं। यहां आपको जंगल में बाघ आसानी से देखने को मिल जाते हैं।
ये 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यहां आप एयरपोर्ट से या फिर उमरिया रेलवे स्टेशन से आ सकते है। साथ ही यहां आपको कम बजट में बेस्ट रिजॉर्ट और होटल मिल जाएंगे।
MP Tourism : भोपाल
हनीमून के लिए भोपाल भी टॉप डेस्टिनेशन में गिना जाता है। भोपाल को झीलों की नगरी (city of lakes)कहा जाता है। यहां लेक में बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं साथ ही लेक पर लहरों का आनंद ले सकते हैं।
भोपाल में कई सारी जगह घुमने के लिए आपको मिल जाएगी। यहां बड़े बड़े मॉल भी है। साथ हो होटल भी आपको कम बजट में मिल जाएगी।
