SINGRAULI NEWS : कोतवाली थाना क्षेत्र के सासन पुलिस चौकी अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तियरा से एलईडी टीवी, कम्प्यूटर, बैट्री इनवर्टर सहित अन्य सामग्रियों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचते हुए उनके कब्जे से सामग्रियां बरामद किया है।
SINGRAULI NEWS : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता राम भजन शर्मा पिता राम विशाल चौबे प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम तियरा ने पुलिस चौकी सासन पहुंच 2 जनवरी को लिखित आवेदन पत्र देते हुए पुलिस को अवगत कराया कि उनके विद्यालय से लगभग 1 लाख 75 हजार रूपये की सामग्रियां अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गयी है।
SINGRAULI NEWS : जिस पर सासन चौकी पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए आरोपी अर्जुन कुमार शर्मा पिता मुरारी लाल शर्मा उम्र 19वर्ष, सुनील कुमार शाह पिता राम जनम शाह उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी गनियारी थाना बैढऩ को पकड़ कर उनके कब्जे से एलईडी टीवी 52 इंच, रिमोट,कम्प्यूटर, सीपीयू, डेस्क टॉप, बैट्री इनवर्टर, एलजी कम्पनी का म्यूजिक सिस्टम, साउंड बॉक्स, माईक वायर लेस,माउस,की बोर्ड, जूता, ट्रैक सूट, पानी बाटल एवं अन्य सामग्रियां बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया है।
SINGRAULI NEWS : उक्त कार्रवाई में उनि संदीप नामदेव, सउनि विजय अग्निहोत्री, प्रधान आर. फूल सिंह, अरविंद सिंह, श्याम सुंदर बैस, राम मूर्ति मीना, आर. हेमराज पटेल, राजकुमार शाक्य, मनोज गौतम की भूमिका सराहनीय रही।