SINGRAULI NEWS : जिले के अधिकांश शराब दुकानों से रेट लिस्ट गायब है। आरोप है कि आबकारी महकमा की मिलीभगत से यह खेला व्यापक पैमाने पर खेला जा रहा है। शराब कारोबारी खुलेआम शासन के दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए मनमानी दामों पर कई दुकानदार शराब बेंच रहे हैं।
SINGRAULI NEWS : उन पर विभागीय अमला शिकंजा नहीं कस पा रहा है। गौरतलब हो कि जिले में वैध एवं अवैध शराब का कारोबार व्यापक पैमाने पर चल रहा है। सूत्र बता रहे हैं कि यहां के कथित देशी-विदेशी शराब दुकानों में रेट लिस्ट दूर-दूर तक नजर नहीं आती है।
SINGRAULI NEWS : पिछले माह जब मामला उठा तो चंद दिनों तक बैढऩ सहित आस-पास के देशी-विदेशी शराब दुकानों में शराबों की रेट लिस्ट चस्पा कर दी गयी और समय बीतते ही फिर से कई दुकानों के शराब की रेट लिस्ट गायब हो गयी। मनमानी तौर पर ग्राहकों से दाम वसूल किया जा रहा है।
SINGRAULI NEWS : आरोप लग रहे हैं कि यह सब गोरखधंधा आबकारी एवं पुलिस महकमे की मिलीभगत से ही हो रहा है। शराब दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा हो इसका क्रियान्वयन कराने की जबावदेही आबकारी महकमे को है। आबकारी महकमा जहां शराब कारोबारियों को खुली छूट दे रखा है।
SINGRAULI NEWS : वहीं राजस्व वसूली से ही गदगद है। साथ ही इनका कई कारोबारियों से बेहतर संबंध होने के कारण दबाव नहीं बना पा रहे हैं। लिहाजा इसका पूरा फायदा कथित शराब कारोबारी उठाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं। फिलहाल शराब दुकानों से रेट लिस्ट गायब होने से एक बार फिर आबकारी महकमा व कई कथित ठेकेदार सवालों के घेरे में घिरते नजर आने लगे हैं।