REWA NEWS - ऑटो चालक मनीष पांडे ने पेश की इमानदारी की मिसाल
SHARE
REWA NEWS – बस स्टैंड से रीवा रेलवे स्टेशन के बीच ऑटो चलाने वाले मनीष पांडे ने पेश की इमानदारी की मिसाल बस स्टैंड से राहुल भारती स्टेशन के लिए ऑटो में बैठे और स्टेशन पहुंचने पर ऑटो में ही अपना लैपटॉप का बैग भूल गए लैपटॉप में बैग में कुछ कीमती सामान और रुपए दे थे ऑटो चालक मनीष पांडे तब तक जा चुके थे राहुल बैग भूल जाने पर काफी परेशान थे और स्टेशन से लेकर के बस स्टैंड तक ऑटो चालक को ढूंढ रहे थे तभी ऑटो चालक मनीष पांडे जो कि अपने घर गोविंदगढ़ पहुंच चुके थेअपने ऑटो में लैपटॉप का बैग देखा तो वह समझ गए कि कोई यात्री अपना सामान भूल गया है लैपटॉप में ही यात्री राहुल का मोबाइल नंबर भी था ऑटो चालक मनीष पांडे ने यात्री राहुल भारती को कॉल करके गोविंदगढ़ बुला करके पूरा का पूरा सामान रात्रि में ही राहुल भारती को सौंप दिया आज के इस दौर में भी ऑटो चालक मनीष पांडे ने एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया । इमानदारी की मिसाल पेश की जिसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद