SINGRAULI NEWS -गांजे के दो तस्करों केशव दयाल बंजारा एवं सोनू सिंह बंजारा निवासी किशनपुर जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश के कब्जे से 10 किलो गांजा मोटरसाइकिल से परिवहन करते हुए पकड़ा है
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एवं मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान को ध्यान रखते हुए सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जयंत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
जयंत पुलिस चौकी जितेंद्र सिंह भदोरिया को सूचना मिली कि दो युवक केशव दयाल बंजारा एवं सोनू सिंह बंजारा निवासी कन्नौज उत्तर प्रदेश 10 किलो ग्राम गांजा लेकर मोटरसाइकिल से आ रहे हैं उसी दौरान जयंत पुलिस चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम के द्वारा दोनों आरोपियों की घेराबंदी की गई उनके कब्जे से 10 किलो गांजा एवं मोटरसाइकिल ने पुलिस बरामद किया है गांजे की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है

Also Read – Cement – मकान बनाने खुशखबरी, घट गए सरिया, सीमेंट सहित इन चीजों के दाम
Also Read – Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए
Also Read – Taarak Mehta – नहीं रही दया बैन
Also Read – पांच साल में भी 63 करोड़ के निर्माण कार्य ठण्डे बस्ते में
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
