SINGRAULI – माड़ा थाना क्षेत्र के खुटार- रजमिलान मार्ग में बीती रात कुल्हुई तिराहा के समीप एक बेकाबू कोल वाहन चालक ने मोटरसाइकिल चालक को पीछे से टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां कुछ देर बाद युवक राधिका प्रसाद यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई।
SINGRAULI माड़ा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम राधिका प्रसाद यादव पिता श्यामलाल यादव उम्र 26 वर्ष करीब 12:30 बजे रात बैढऩ से अपने घर मोटरसाइकिल चलाते हुये जा रहा था कि रजमिलान से दो किलोमीटर पहले कुल्हुई तिराहा के समीप एक कोलवाहन तेज गति से चलाते हुये पीछे टक्कर मार दिया।
SINGRAULI – जहां युवक राधिका प्रसाद घायल होने के बाद उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये अपराध पंजीबद्ध मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। इधर कोल वाहन हाईवा के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध न किये जाने से मृतक के परिजन पुलिस पर ही तरह-तरह का आरोप लगा रहे हैं।