SINGRAULI RTO – जिला परिवहन अधिकारी ( SINGRAULI RTO ) ने आज सोमवार को पुलिस चौकी खुटार क्षेत्र में वाहनों को गहन जांच किया। जहां 7 वाहनों के पास दस्तावेज न होने पर 1 लाख 10500 रूपये का जुर्माना वसूल करते हुये वाहनों को सुरक्षार्थ पुलिस चौकी में खड़ा कराया है। जप्त वाहनों में 3 स्कूली वैन शामिल है।
SINGRAULI RTO के मुताबिक दिन सोमवार को ( SINGRAULI RTO ) जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर ने स्टाफ के साथ खुटार माग्र में वाहनों का विशेष जांच पड़ताल करते हुये 7 वाहनों के पास मौके से कई दस्तावेज न होने पर वाहनों को जप्त करते हुये 1 लाख 10500 रूपये का जुर्माना वसूल करते हुये रसीद काटी गई। इस दौरान आरटीओ के व्यौमकांत तिवारी समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।
SINGRAULI RTO के मुताबिक दिन सोमवार को ( SINGRAULI RTO ) जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर ने स्टाफ के साथ खुटार माग्र में वाहनों का विशेष जांच पड़ताल करते हुये 7 वाहनों के पास मौके से कई दस्तावेज न होने पर वाहनों को जप्त करते हुये 1 लाख 10500 रूपये का जुर्माना वसूल करते हुये रसीद काटी गई। इस दौरान आरटीओ के व्यौमकांत तिवारी समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।
Contents
SINGRAULI RTO – जिला परिवहन अधिकारी ( SINGRAULI RTO ) ने आज सोमवार को पुलिस चौकी खुटार क्षेत्र में वाहनों को गहन जांच किया। जहां 7 वाहनों के पास दस्तावेज न होने पर 1 लाख 10500 रूपये का जुर्माना वसूल करते हुये वाहनों को सुरक्षार्थ पुलिस चौकी में खड़ा कराया है। जप्त वाहनों में 3 स्कूली वैन शामिल है।
SINGRAULI RTO के मुताबिक दिन सोमवार को ( SINGRAULI RTO ) जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर ने स्टाफ के साथ खुटार माग्र में वाहनों का विशेष जांच पड़ताल करते हुये 7 वाहनों के पास मौके से कई दस्तावेज न होने पर वाहनों को जप्त करते हुये 1 लाख 10500 रूपये का जुर्माना वसूल करते हुये रसीद काटी गई। इस दौरान आरटीओ के व्यौमकांत तिवारी समेत अन्य स्टाफ मौजूद थे।Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवाAlso Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाजAlso Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?Important: अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।