SINGRAULI – नगर परिषद बरगवां में उप यंत्री के रूप में पदस्थ एवं प्रभारी सीएमओ विवेक श्रीवास्तव की आज कमरे में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मौत का कारण काफी लम्बे दिनों से बीमार रहने एवं शराब का अत्यधिक सेवन करने की चर्चा है। थाने में इस बात की रिपोर्ट भी गई है।
दरअसल नगर परिषद बरगवां में बतौर इंजीनियर के रूप में पदस्थ विवेक श्रीवास्तव पिता शंभूदयाल श्रीवास्तव उम्र 50 वर्ष आज सुबह जब ऑफिस नही आये तो वहां का स्टाफ रूम पहुंचा तो वे अस्वस्थ थे और चल नही पा रहे थे।
ददन सिंह ने इस बात की जानकारी दादूभाई उपाध्याय को दिया। जहां दोनों लोग सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे उनके कमरे में गये। इस दौरान विवेक श्रीवास्तव चित्त हालत में पड़े थे। अन्य स्टाफ एवं पुलिस को जानकारी दी गई।
जहां बरगवां पुलिस मौके से पहुंच अस्पताल बरगवां ले आये । लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि प्रभारी सीएमओ बीमार चल रहे थे और अत्यधिक शराब के आदी थे। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर परिवारजनों को सूचना देकर मामले की जांच कर रही है।