SINGRAULI : बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली नवागत आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे के दिशा निर्देशन मे नवागत उपायुक्त एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा के मार्गदर्शन मे *”स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023″* के मद्देनजर नगरीय क्षेत्र मे शहर भर मे जगह जगह स्वच्छ्ता को लेकर सार्वजनिक क्षेत्रो मे साफ सफाई कराते हुये कचरा को तत्काल हटवाया गया और साथ ही दुकानदारों को दो डस्टबिन एक गीला एक सूखा कचरा डस्टबिन रखने के लिये समझाइस दिया गया और vhi सार्वजनिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण का कार्य जोरो पर कराया जा रहा है ।
SINGRAULI : बैढ़न नगर पालिक निगम सिंगरौली नवागत आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे के दिशा निर्देशन मे नवागत उपायुक्त एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी सत्यम मिश्रा के मार्गदर्शन मे *”स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023″* के मद्देनजर नगरीय क्षेत्र मे शहर भर मे जगह जगह स्वच्छ्ता को लेकर सार्वजनिक क्षेत्रो मे साफ सफाई कराते हुये कचरा को तत्काल हटवाया गया और साथ ही दुकानदारों को दो डस्टबिन एक गीला एक सूखा कचरा डस्टबिन रखने के लिये समझाइस दिया गया और vhi सार्वजनिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण का कार्य जोरो पर कराया जा रहा है ।
वही बताते है कि चाचा नेहरू पार्क बैढ़न व अन्य पार्को मे गंदगी करते पाये जाने पर 500/- रूपये का जुर्माने क़ी प्रावधान है और मेन गेट क़ी दीवार लिखा गया है कि आगे कार्यवाही क़ी जायेगी और स्वच्छता से संबंधित जैसे नाली – सड़क क़ी साफ सफाई, मृत मवेशी को हटाना नगर निगम का हेल्प लाइन नंबर 7610107107 पर सूचना देवे, जनहित मे जारी।
मौके पर नगर निगम उपायुक्त सत्यम मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, पवन कुमार, सीटाडेल कम्पनी प्रबंधक रावेन्द्र सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता पर्यवेक्षक रामशरण, अशोक त्रिपाठी, राजू अमरेश पाण्डेय सहित नगर निगम के अन्य सफाई मित्र उपस्थित रहे ।