SINGRAULI : विधायकों ने अपने निर्धारित विधानसभाओं मे सघन जन संपर्क किया । सिंगरौली विधानसभा मे आये महाराज गंज विधायक जय मंगल कन्नौजिया आज तियरा मंडल मे जन सम्पर्क मे रहे वहीं देवसर विधानसभा मे आये कादीपुर विधायक राजेश कुमार गौतम रजमिलान मंडल मे रहे तथा चितरंगी विधानसभा मे आये फूलपुर के, विधायक प्रवीण पटेल मौहरिया मंडल मे रहे।
प्रवासी विधायक गणों ने शक्ति केंद्रों तथा बूथ केंद्र के कार्यकर्ताओसे संवाद किया तथा आगामी चुनावों के लिये तटस्थ रहने का आग्रहकार्यकर्ताओं से किया। विधायकगणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केनेतृत्व मे केंद्र सरकार की तथा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये सघनजनसंपर्क भी किया तथा सरकार की उपलब्धियों का खाका कार्यकर्ताओं एवं आमजनमानस से साझा किया।
जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता तथा प्रवास कार्यक्रम के जिले के प्रभारी एवं महामंत्री सुंदरलाल शाह तथा तीनो विधानसभाओं केकार्यक्रम प्रभारी एवं सह प्रभारी इस विधायक प्रवास कार्यक्रम को सफलबनाने के लिये सघन परिश्रम कर रहे हैं। तीनों विधानसभा के वर्तमान विधायकगण राम लल्लू वैश्य, सुभाष वर्मा तथा अमर सिंह भी कार्यक्रम मे बराबरसक्रिय हैं तथा संगठन द्वारा निर्धारित मानकों पर कार्यक्रम को सफल बनानेमें लगे हुये हैं।
देवसर विधानसभा के रजमिलान में विधायक राजेश गौतम ने मंडल कार्यसमिति की बैठक कर शुशील शाह मालगो के यहाँ भोजन कर नगवा में विस्थापित परिवारों से भेंट मुलाकात करते हुए कर्सुआराजा में व्यापारियों के साथ बैठक किया साथ ही खिअरही में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए रेला में राजेंद्र साहू के निवास पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं नेताओ के साथ बैठक किया |
इस दौरान जिला मंत्री दिग्विजय सिंह ध्रुव के अलावा ओबीसी जिलाध्यक्ष कमलेश बैस ,मुकेश पनाडिया .एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति ,मंडल अध्यक्ष रामनरेश शाह सहित अन्य भाजपा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहें|
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्यरूप से सिंगरौली विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी अरविंद दुबे तथा सहप्रभारी विपिन सिंह, चितरंगी विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी डाक्टर रविन्द्र सिंह, सह प्रभारी चंद्रिका वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, राम निवास शाह, प्रेमवती खैरवार, देवी प्रसाद वैश्य, विधानसभा संयोजक गिरिजा पांडेय, जिला मंत्री प्रवेन्द्र धरद्विवेदी, विधि प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप कुमार शाह, योगेन्द्र द्विवेदी, सुग्रीव पाठक, तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।
SINGRAULI : विधायकों ने अपने निर्धारित विधानसभाओं मे सघन जन संपर्क किया । सिंगरौली विधानसभा मे आये महाराज गंज विधायक जय मंगल कन्नौजिया आज तियरा मंडल मे जन सम्पर्क मे रहे वहीं देवसर विधानसभा मे आये कादीपुर विधायक राजेश कुमार गौतम रजमिलान मंडल मे रहे तथा चितरंगी विधानसभा मे आये फूलपुर के, विधायक प्रवीण पटेल मौहरिया मंडल मे रहे।
प्रवासी विधायक गणों ने शक्ति केंद्रों तथा बूथ केंद्र के कार्यकर्ताओसे संवाद किया तथा आगामी चुनावों के लिये तटस्थ रहने का आग्रहकार्यकर्ताओं से किया। विधायकगणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केनेतृत्व मे केंद्र सरकार की तथा शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार की उपलब्धियों तथा योजनाओं पर प्रकाश डालते हुये सघनजनसंपर्क भी किया तथा सरकार की उपलब्धियों का खाका कार्यकर्ताओं एवं आमजनमानस से साझा किया।
जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता तथा प्रवास कार्यक्रम के जिले के प्रभारी एवं महामंत्री सुंदरलाल शाह तथा तीनो विधानसभाओं केकार्यक्रम प्रभारी एवं सह प्रभारी इस विधायक प्रवास कार्यक्रम को सफलबनाने के लिये सघन परिश्रम कर रहे हैं। तीनों विधानसभा के वर्तमान विधायकगण राम लल्लू वैश्य, सुभाष वर्मा तथा अमर सिंह भी कार्यक्रम मे बराबरसक्रिय हैं तथा संगठन द्वारा निर्धारित मानकों पर कार्यक्रम को सफल बनानेमें लगे हुये हैं।
देवसर विधानसभा के रजमिलान में विधायक राजेश गौतम ने मंडल कार्यसमिति की बैठक कर शुशील शाह मालगो के यहाँ भोजन कर नगवा में विस्थापित परिवारों से भेंट मुलाकात करते हुए कर्सुआराजा में व्यापारियों के साथ बैठक किया साथ ही खिअरही में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए रेला में राजेंद्र साहू के निवास पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओ एवं नेताओ के साथ बैठक किया |
इस दौरान जिला मंत्री दिग्विजय सिंह ध्रुव के अलावा ओबीसी जिलाध्यक्ष कमलेश बैस ,मुकेश पनाडिया .एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति ,मंडल अध्यक्ष रामनरेश शाह सहित अन्य भाजपा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहें|
जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि कार्यक्रम मे मुख्यरूप से सिंगरौली विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी अरविंद दुबे तथा सहप्रभारी विपिन सिंह, चितरंगी विधानसभा के कार्यक्रम प्रभारी डाक्टर रविन्द्र सिंह, सह प्रभारी चंद्रिका वैश्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, राम निवास शाह, प्रेमवती खैरवार, देवी प्रसाद वैश्य, विधानसभा संयोजक गिरिजा पांडेय, जिला मंत्री प्रवेन्द्र धरद्विवेदी, विधि प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप कुमार शाह, योगेन्द्र द्विवेदी, सुग्रीव पाठक, तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
