Singrauli बैढ़न कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार की रात थाना क्षेत्र में कांबिग अभियान चलाया गया।जिसमे 65से अधिक निगरानीशुदा ( Monitored ) गुण्डा बदमाशो की परेड कराई गई।
Singrauli पुलिस ने 16 बदमाशो व वारंटी गिरफ्तार कर थाना में लाए गए और उनको सख्त कार्रवाई के लिए चेताया गया। और आवस्यक ( required ) करवाई की गई। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वर्मा के मार्गदर्शन में बीती रात थाना क्षेत्र में कांबिग अभियान चलाया गया।
जिसमे शासन,गोभा,खुटार और बैढन में 6 टीमें चेकिंग और दो स्टेटिक चेकिंग प्वाइंट के माध्यम से बदमाशो की चेकिंग की गई। जिसमे 16 को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पांडेय, उप निरीक्षक उदय चंद करिहार, गोभा चौकी प्रभारी रामजी शर्मा, खुटार चौकी प्रभारी सुरेन्द्र यादव, शासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव समेत कई पुलिस स्टाफ शामिल रहा।