Singrauli जिला मुख्यालय बैढन में रविवार को सर्किट हाउस में सेवानिवृत्त अधिकारियों कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर पूर्व एसडीएम ( SDM ) रोहिणी प्रसाद त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य तथा रीवा संभाग के संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता
पूर्व डिप्टी ( deputy ) कलेक्टर एस के दुबे तथा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सर्वेश्वरी सिंह तथा राजेश्वरी प्रसाद पांडे जिलाध्यक्ष पेंशनर एसोसिएशन ( Association ) जिला शाखा सिंगरौली ( Singrauli ) के साथ वरिष्ठ सदस्य उमा शंकर श्रीवास्तव के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई।

जिसमें प्रमुख रुप से प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार दुबे एडवोकेट जबलपुर भोपाल द्वारा दिनांक 10 अगस्त 2022 को मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री तथा मुख्य सचिव प्रमुख सचिव वित्त को जो ज्ञापन मध्यप्रदेश के पेंशनर ( pensioner ) को नियमित कर्मचारियों के समान 34% महंगाई भत्ता स्वीकृत प्राप्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा है उसका हम सभी एक साथ सिंगरौली के पेंशनर समर्थन किया गया।
Singrauli – पेंशनर की मांग
Singrauli छठवें वेतनमान के 32 माह के एरियर भुगतान करने इस संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2022 को 6 माह के अंदर 6% ब्याज सहित भुगतान करने का आदेश दिया गया था जिसका भुगतान अभी तक लंबित है। सातवें वेतनमान का 27 माह के एरियर का भुगतान, केंद्र के समान प्रदेश के पेंशनर को 38% महंगाई राहत का भुगतान अभी तक लंबित है।
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पेंशनर के आर्थिक भुगतान करने में राज्य विभाजन की धारा 49 की सहमत को समाप्त करने, पेंशनरों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु आयुष्मान भारत निरामय स्वास्थ्य बीमा योजना। इसी तरह से 12 बिंदुओं पर चर्चा हुई।
रीवा संभाग के पेंशनर एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में सिंगरौली ( Singrauli ) जिला शाखा के जिला अध्यक्ष राजेश्वरी प्रसाद पांडे के संगठन की टीम द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मध्य प्रदेश के पेंशनर एसोसिएशन भोपाल के प्रांत अध्यक्ष राजकुमार दुबे के द्वारा प्रदेश सरकार के कारण प्रदेश के लाखों पेंशनरों को उनकी जायज सुविधाओं को तथा शेष 12% बकाया महंगाई भत्ता रोक के रखा गया है।
जिस पर मध्य प्रदेश शासन के मुखिया द्वारा। 4 सितंबर तक बकाया 12% महंगाई भत्ता नहीं दिया जाता तो 5 सितंबर से बैढ़न चुन कुमारी स्टेडियम से अंबेडकर चौक तुलसी मार्ग होते हुए शिव धाम मंदिर बैढ़न की प्रभात फेरी, 6 को हनुमान चालीसा शिव धाम मंदिर में प्रारंभ किया जावेगा।
7 को शिव धाम मंदिर में सुंदरकांड का पाठ, 8 को सद्बुद्धि यज्ञ एवं हवन शिव धाम मंदिर में, 9 को शुक्रवार को रैली एव कलेक्टर को ज्ञापन शाम 4 बजे सौंपा जाएगा। इस मौके पर माइनिंग इंस्पेक्टर डॉ विद्या कांत तिवारी ,एलपी बैस ,उमेश चतुर्वेदी रामपति बैस ,जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

Also Read – New Bullet – अब नए अवतार में दिल जितने आ गयी नई Royal Enfield,बेहतरीन लुक
Also Read – Singrauli – मजनुओं के छूटे पसीने, खानी पड़ी हवालात की हवा
Also Read – Urfi Javed – ट्रांसपेरेंट साड़ी पर नहीं पहना उर्फी जावेद ने ब्लाउज, फिर दिखाया अपना बोल्ड अंदाज
Also Read – KBC 14 Updates- 25 लाख के इस सवाल पर हारी डिप्टी कलेक्टर सम्पदा, क्या आप दे पाएंगे जवाब?
Important : अपने आसपास की खबरों को तुरंत पढ़ने के लिए एवं ज्यादा अपडेट रहने के लिए आप यहाँ Click करके हमारे App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
Important : हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए यहाँ Click here करें।
