SINGRAULI : जिले में एक बार फिर से लाइफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन परियोजना आगामी 16 दिसम्बर से 5 जनवरी तक संचालित रहेगी। SINGRAULI कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के जैन ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय एवं सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को एक आदेश जारी किया है। आदेश में लाइफलाईन एक्सप्रेस ट्रेन के कार्यक्रमों का रूपरेखा तैयार किया गया है।
इस संबंध में एनआरएचएम SINGRAULI डीपीएम सुधांशु मिश्रा ने बताया कि इम्पैक्ट इण्डिया फाउण्डेशन द्वारा जिला SINGRAULI में 16 से 5 जनवरी 2023 तक लाइफ लाईन एक्सपे्रस टे्रन परियोजना संचालित किया जाना प्रस्तावित है। लाइफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन बरगवां रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नं.5 पर रहेगी। जिसमें हितग्राहियों का परीक्षण उपचार एवं शल्य किया जावेगा।
जिसमें मोतियाबिंद, नेत्र रोग के लिए 16 से 21 दिसम्बर तक ओपीडी प्री-ऑपरेटिव स्क्रिनिंग एवं 17 से 22 दिसम्बर तक सर्जरी शेड्यूल, प्लास्टिक सर्जरी (क्लैफ्ट लिप एवं पोस्ट बर्न कान्ट्रैक्चर्स) एवं आर्थोपेडिक्स करेक्टिव सर्जरीज 23 से 25 दिसम्बर तक ओपीडी,प्री-ऑपरेटिव स्क्रिनिंग, 24 से 26 दिसम्बर तक सर्जरी शेड्यूल किया जायेगा। कान के रोग मिडिल ईयर सर्जरी एवं आडियोमेट्री का ओपीडी 27 से 31 दिसम्बर को होगा तथा 28 से 1 जनवरी तक सर्जरी किया जायेगा। वहीं दन्त रोग के लिए ओपीडी प्री-ऑपरेटिव स्क्रिनिंग 31 दिसम्बर से 5 जनवरी तक किया जायेगा तथा 31 दिसम्बर से 5 जनवरी तक सर्जरी किया जायेगा।
ब्रेस्ट एवं सर्वाईकल कैंसर स्क्रिनिंग का ओपीडी पंजीयन,स्क्रिनिंग एवं सर्जन 16 से 21 दिसम्बर तक किया जायेगा। साथ ही एनसीडी क्लीनिक एवं स्क्रिनिंग का ओपीडी पंजीयन, सर्जरी 16 दिसम्बर से 5 जनवरी तक किया जायेगा। सीएमएचओ ने निर्देशित करते हुए कहा है कि लाइफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन परियोजना से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के लिए सेक्टर एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक समस्त सीएचओ, सेक्टर सुपरवाईजर, एएनएम, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता द्वारा शिविर के माध्यम से स्क्रीनिंग कर सर्जरी की आवश्यकता वाले हितग्राहियों का विधिवत चिन्हाकन कर शल्य क्रिया के लिए लाइफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन बरगवां में हितग्राहियों को भेजा जाना है।
सीएमएचओ ने कहा है कि उक्त अवधि में समुचित स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जाना आवश्यक है। जिससे शासन के मंशानुरूप वृहद मात्रा में आमजन एवं हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। किसी भी जानकारी के लिए अजय कुमार प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर लाइफ लाईन एक्सपे्रस ट्रेन से संपर्क कर सकते हैं।