Singrauli – सिंगरौली जिले में आज महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर बवाल किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि जिला प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों का अलग से शपथ करवा रहा है जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय लोगों का शपथ ग्रहण समारोह अन्य जगह पर हो रहा है यह पूर्ण रूप से गलत है।
उस वक्त कांग्रेसियों ने हंगामा शुरू कर दिया जब इन्हें मालूम हुआ कि आज होने वाला शपथ ग्रहण समारोह कुछ देर पहले ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में हो चुका है।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के 23 पार्षदों को कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने शपथ दिलाई । जब यह जानकारी कांग्रेसियों को लगी तो सामुदायिक भवन बिलौजी में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद हंगामा करते हुए वहीं धरना प्रदर्शन करने लगे।
काफी देर तक चले हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। तब जाकर कहीं हंगामा शांत हुआ इसके उपरांत बचे हुए लोगों का भी शपथ ग्रहण कराया गया।