Singrauli – सिंगरौली जिले का पीडब्ल्यूडी ऑफिस को जबलपुर हाईकोर्ट के आदेश पर सील कर दिया गया है। कार्यपालन यंत्री पर आरोप है कि डेली वेजेस कर्मियों को अब तक भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने कोर्ट में दावा किया इसके बाद यह पूरी कार्यवाही हुई है। फिलहाल 1 करोड़ 47 लाख रुपये की राशि बकाया है। इस पूरे मामले को लेकर आज उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार पीडब्ल्यूडी के कार्यालय को सील कर दिया है।
श्रम न्यायालय सीधी के पारित आदेश के तहत माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा भुगतान हेतु आदेश पारित किया गया था। जिसमें तत्कालीन कलेक्टर अनुराग चौधरी को भी पार्टी बनाया गया । आदेश 2018 में पारित हुआ था तब से अब तक पीडब्ल्यूडी Singrauli सिंगरौली के कार्यपालन यंत्री वी एस मरावी के द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण आज 4 अगस्त को पीडब्ल्यूडी कार्यालय को तहसीलदार के द्वारा सील कर दिया गया है । इसके बाद पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे, हालांकि मीडिया के दबाव के बाद वह कैमरे के सामने आए हैं।

कार्यपालन यंत्री वीएस मरावी का कार्यकाल भी 3 वर्ष पूरा हो गया है इनका अभी हाल में ही 2 माह पूर्व मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग भोपाल के द्वारा प्रशासनिक दृष्टि से स्थानांतरण कर दिया गया था किंतु शासन के विरुद्ध जाकर उन्होंने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया एवं देवसर विधायक को भी कार्यपालन यंत्री के द्वारा पार्टी बनाया गया है ।
फिलहाल इस पूरी कार्रवाई से पीडब्ल्यूडी ऑफिस सहित तमाम शासकीय कार्यालयों में भी हड़कंप मच गया है, कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरी राशि जमा होने के बाद ही कार्यालय को मुक्त किया जाएगा।
