Singrauli news : सिंगरौली 23 मार्च। एमपीईबी शहरी क्षेत्र बैढऩ एवं मोरवा जोन के बिजली बिल के बकायादारों के विरूद्ध संपत्ति कुर्की एवं कनेक्शन विच्छेद(disconnection) करने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है।
आज जमुआ निवासी जय कुमार शाह पर 56 हजार रूपये का बिजली बिल बकाया था। भुगतान न करने पर एमपीईबी की टीम ने गैस बेल्डिंग मशीन(Machine) को जप्त कर लिया है। साथ ही कई बकायादारों को कड़ी हिदायत भी दी है।
Singrauli news : एमपीईबी शहरी क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता अजीत सिंह बघेल के अनुसार क्षेत्र में लगातार बकायेदारों के खिलाफ चल रहे अभियान में आज बुधवार को वैढऩ जोन की समस्त टीम एक साथ ऐसे चिन्हित(marked) क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ पहुंची।
जहां सामान्यत: विवाद की स्थिति निर्मित होती है। 22 मार्च को उपरोक्त कार्रवाई (action)अमझर क्षेत्र में की गई। विभाग द्वारा अवगत कराया गया है कि शहरी क्षेत्र में ऐसे समस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है।
Singrauli news : जहां लाइन कर्मचारियों के साथ अकेले जाने पर वाद विवाद की स्थिति निर्मित होती है और उन क्षेत्रों में विद्युत विभाग की समस्त टीम पुलिस(Police) बल के साथ एक साथ पहुंच रही है
और सभी बकायेदारों(defaulters) के कनेक्शन काटने तथा लंबे समय से बकायादारों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।
Singrauli news : प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में नंदगांव, नवानगर, हर्रई, गनियारी चौरा टोला, कचनी, बेलौहा टोला, बिलौंजी, देवरा, सिंगरौलिया(Singrauliya), नौगढ़, जयनगर, जुआरी, तेलगवां, नवजीवन विहार इत्यादि क्षेत्रों का चयन किया गया है।
Singrauli news : जहां पुलिस बल के साथ समस्त विभागीय टीम एक साथ धावा बोलने की तैयारी आगामी 2 से 3 दिनों में कर ली है। जल्द ही उपरोक्त सभी क्षेत्रों में बकायेदारों के खिलाफ कनेक्शन काटने तथा बड़े बकायेदारों(defaulters) के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाने वाली है।