Singrauli news : 25 शीशी कोडिन सिरफ के साथ युवक गिरफ्तार(Arrested)
Singrauli news : सिंगरौली 15 मार्च। कोतवाली पुलिस(Police) ने नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है।
Singrauli news : इसी कड़ी में उपेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ पाण्डू को 25 शीशी कोडिन युक्त कफ सिरफ के साथ हिर्रवाह मार्ग में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। जहां से उसे न्यायालय में पेश किये जाने के बाद जेल(Jail) भेज दिया गया।
कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय को मुखबिरों(informers) के जरिये सूचना मिली की एक युवक अवैध मादक पदार्थ सिरफ झोले में लेकर हिर्रवाह होते हुए बैढऩ की ओर बिक्री करने आ रहा है।
Singrauli news : टीआई ने इसकी जानकारी एसपी, एएसपी एवं सीएसपी को देते हुए पुलिस टीम रवाना किया। जहां मुखबिरों के बताये अनुसार पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी उपेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ पाण्डू पिता रामप्रकाश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी धतुरा बरहवा टोला को हिरासत में लेकर तलाशी(Search) ली गयी।
Singrauli news : जहां उसके कब्जे से 25 शीशी कोडिनयुक्त कफ सिरफ जिसकी बाजार में कीमत 4375 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई(action) की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पर कई अपराधिक(criminal) प्रकरण पंजीबद्ध हैं और वह आदतन अपराधी हैं।
Singrauli news : उक्त कार्रवाई में टीआई अरूण पाण्डेय के अलावा सउनि एएल अहिरवार, अरूण पटेल, प्रआर धर्मेन्द्र कोल, दीपक शिवहरे, आरक्षक बृजेन्द्र धाकड़, शिवम सिंह एवं लक्ष्मीकांत मिश्रा की भूमिका(Role) महत्वपूर्ण रही है।
