Singrauli news : सिंगरौली 25 मार्च। रूट का उल्लंघन(Violation) करने पर यातायात पुलिस ने एक दर्जन कोल वाहन को जप्त कर कार्रवाई की है।
गौरतलब हो कि परसौना से लेकर अमलोरी मोड़ तक कोल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। इसके लिए कलेक्टर एवं एसडीएम के द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी कोल वाहनों(vehicles) का आवजाही नहीं होनी चाहिए।
Singrauli news : इसके बावजूद कोल वाहनों का आवाजाही लगा रहता था। खासतौर पर अडाणी गु्रप के बंधौरा पावर प्लांट से परिवहन (transportation)करने के बाद मनमानी तौर पर चालक कोल वाहन लेकर आते जाते रहे हैं।
यातायात पुलिस ने आज शुक्रवार को इस पर सख्ती दिखाते हुए माजनमोड़(life turn) पर वाहन चेकिंग शुरू किया।
Singrauli news : जिसमें कोल वाहन क्र.यूपी 63 एटी 3807, यूपी 64 बीटी 3476, यूपी 64 बीटी 1722, यूपी 67 एटी 3172, यूपी 64 बीटी 1723, यूपी 64 बीटी 3560, यूपी 64 बीटी 3560, यूपी 64 बीटी 8564, यूपी 64 एटी 9007, यूपी 64 एटी 1825 एवं यूपी 64 बीटी 5118 शामिल(Involved) हैं।
इन सभी वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ यातायात परिसर के समीप खड़ा कराया गया है। बताया जा रहा है कि रूट का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई(action) करने की तैयारी में है।
Singrauli news : माजनमोड़ पर तैनात रहेंगे रात में चार पुलिस सेवक
माजनमोड़ से अमलोरी की ओर अनाधिकृत (Unauthorized)रूप से जाने वाले कोल वाहनों के विरूद्ध पुलिस ने सख्त रूख अख्तियार किया है।
Singrauli news : इनकी आवाजाही को रोक लगाने व कार्रवाई करने के लिए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक चार पुलिस सेवक तैनात रहेंगे। जिसमें कोतवाली एवं यातायात(Transportation) के दो-दो पुलिस शामिल रहेंगे।
Singrauli news : यह ड्यूटी आज से ही शुरू हो जायेगी। बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने साफ तौर पर कहा है कि यदि रूट का उल्लंघन करते पाये गये तो ऐसे वाहनों(vehicles) के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।