Singrauli news : सिंगरौली 25 मार्च। खुटार चौकी पुलिस(Police) ने अवैध रेत का परिवहन करते रेत से भरे एक टै्रक्टर वाहन को कटौली के समीप से जप्त कर कार्रवाई किया है।
इधर पुलिस ने खटखरी गांव में रेड कार्रवाई कर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 6 जुआडिय़ों (Gamblers)को गिरफ्तार कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है।
Singrauli news : उक्त कार्रवाई एसपी बीरेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं एएसपी शिवकुमार वर्मा के मार्ग दर्शन तथ सीएसपी देवेश कुमार पाठक व कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय की सतत् निगरानी(Supervision) में चौकी प्रभारी खुटार उनि अभिषेक पाण्डेय ने किया है।
Singrauli news : पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के भ्रमण के दौरान मुखबिरों(informers) से सूचना मिली कि ग्राम कटौली तरफ से अवैध रेत का परिवहन करते हुये एक बिना नम्बर का लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर ग्राम खुटार डिवा टोला तरफ से आ रहा है।
सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थल पर रेड किया जहां ग्राम कटौली(Katauli) तरफ से एक बिना नम्बर का लाल ढंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर का मय ट्राली के आते दिखा।
Singrauli news : जिसमें रेत लदा हुआ था जिसके चालक को रोकने का इशारा किया गया तो उपरोक्त(Above) ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली रेत सहित छोड़कर भाग गया।
जिसे पुलिस ने ट्रेक्टर मय ट्राली रेत के उक्तादा(uktada) हालत में जप्त कर धारा 379,414 भादवि एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई किया है।
Singrauli news : पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर ग्राम खटखरी में रेड कार्रवाई कर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाल आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम(Act) के अन्तर्गत कार्रवाई की गई।
Singrauli news : उक्त कार्रवाई(action) चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, सउनि आरडी वर्मा, प्रआर राय सिंह, अशोक प्रताप सिंह, दयाशंकर शर्मा, गुलाब सिंह, आर.दशरथ मांझी, सुमित वर्मा, राजेश यादव, नायक अनिरूद्ध योगी, रावेन्द्र मिश्रा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
